जिलेभर में मेडिकल स्टोर पर छापे, दवाओं का स्टॉक जांचा

जागरण टीम औरैया कोरोना काल में जीवन रक्षक दवाओं से लेकर जरूरत की वस्तुओं को मनमाने

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 10:58 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 10:58 PM (IST)
जिलेभर में मेडिकल स्टोर पर छापे, दवाओं का स्टॉक जांचा
जिलेभर में मेडिकल स्टोर पर छापे, दवाओं का स्टॉक जांचा

जागरण टीम, औरैया: कोरोना काल में जीवन रक्षक दवाओं से लेकर जरूरत की वस्तुओं को मनमाने दामों से बेचा जा रहा है। तहसीलवार मिल रही शिकायतों के बाद प्रशासन ने जमाखोरों व निर्धारित मूल्यों से ज्यादा रकम वसूली रहे दुकानदारों के खिलाफ सख्ती बरतनी शुरू की है। डीएम की ओर से जिले की तीनों तहसीलों में एसडीएम की अध्यक्षता में टीमें बनाई गई हैं। शनिवार को जिलेभर में मेडिकल स्टोर से लेकर किराना व अन्य दुकानों पर टीम ने छापेमारी की। मेडिकल स्टोर पर दवाओं के स्टॉक को चेक किया गया। हालांकि, छापेमारी के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं मिली, फिर भी संचालकों को हिदायत दी गई।

डीएम सुनील कुमार वर्मा ने तहसीलवार टीमें बना मेडिकल स्टोर, फल व सब्जी विक्रेताओं सहित किराना की दुकानों की जांच शुरू कराई है। इसमें पुलिस व प्रशासन दोनों ही सजग है। एसपी अपर्णा गौतम के निर्देशानुसार सीओ बिधूना मुकेश प्रताप सिंह व एसडीएम राशिद अली ने कस्बा बिधूना में टीम के माध्यम से मेडिकल स्टोर व किराना स्टोर की दुकानों को चेक किया गया। इसके दौरान स्टॉक चेक करते हुए दुकानदारों को हिदायत दी गई कि मूल्य से अधिक में बिक्री नहीं जाएगी। यदि ऐसा करते कोई भी पाया गया, तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। बिधूना के अलावा औरैया, अजीतमल में टीमों ने मेडिकल व किराना स्टोर पर छापा मारकर स्टॉक जांचा। इस दौरान किसी प्रकार की कोई खामी नहीं मिली है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दुकानदारों ने कालाबाजारी शुरू कर दी थी, जिस पर यह सख्ती की जा रही है।

chat bot
आपका साथी