पर्यवेक्षक व स्टेटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में हुई अंक सुधार बोर्ड परीक्षा

जागरण संवाददाता औरैया यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की अंक सुधार परीक्षा 2021

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 06:56 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 06:56 PM (IST)
पर्यवेक्षक व स्टेटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में हुई अंक सुधार बोर्ड परीक्षा
पर्यवेक्षक व स्टेटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में हुई अंक सुधार बोर्ड परीक्षा

जागरण संवाददाता, औरैया: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की अंक सुधार परीक्षा 2021 जिले में नौ केंद्रों पर शनिवार से शुरू हुई। पहली व दूसरी पाली में परीक्षार्थियों ने कोविड प्रोटोकाल के

तहत परीक्षा दी। पर्यवेक्षक व सेक्टर मजिस्ट्रेट की निगरानी में परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया। सीसीटीवी से नजर रखते हुए पहले दिन का पेपर सम्पन्न कराया गया।

कोरोना काल की वजह से इस वर्ष यूपी बोर्ड की परीक्षा नहीं हो सकी। छमाही परीक्षा व मूल्यांकन फार्मूला के आधार पर नतीजे घोषित किए गए थे। इसमें हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं में एक सामान्य अंक अर्जित करने वाले या किसी अन्य त्रुटि को लेकर अंक सुधार परीक्षा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने आयोजित की है। जिले में विशंभर दयाल इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज दिबियापुर, तोमर रघुनाथ सिंह इंटर कालेज, शिव इंटर कालेज, राष्ट्रीय हाईस्कूल रुदौली, गांधी इंटर कालेज एरवाकटरा सहित नौ केंद्र पर हाईस्कूल व इंटर में हिदी विषय क पेपर पहले दिन रहा। शासन की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक प्रेम प्रकाश मौर्या केंद्रों पर भ्रमण करते रहे। इसके अलावा स्थानीय तौर पर बनी टीमों के अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट की नजर भी केंद्रों पर रही। जिला विद्यालय निरीक्षक चंद्रशेखर मालवीय ने बताया कि हाईस्कूल में 739 व इंटरमीडिएट में 171 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं। कुल 910 परीक्षार्थी अंक सुधार परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं। विशंभर दयाल के अलावा अन्य केंद्रों का निरीक्षण किया गया। सुबह पाली की परीक्षा सुबह आठ से 10.15 बजे व दोपहर पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4.15 बजे तक हुई। छह अक्टूबर तक परीक्षा आयोजित होगी।

-----------

113 परीक्षार्थी अनुपस्थित

पहले दिन हुई हिदी विषय की परीक्षा में हाईस्कूल में 667 परीक्षार्थियों में 585 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, 113 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। इंटरमीडिएट में 157 पंजीकृत परीक्षार्थियों में 126 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। 31 परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दी। पहली व दूसरी पाली की परीक्षा मिलाकर कुल 113 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे।

chat bot
आपका साथी