नवरात्र में मां के नौ स्वरूपों के श्रृंगार को सज गए बाजार

जागरण संवाददाता औरैया नवरात्र शुरू होने में मात्र दो दिन ही शेष हैं। बाजार में इस पर्व को

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 11:11 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 11:11 PM (IST)
नवरात्र में मां के नौ स्वरूपों के श्रृंगार को सज गए बाजार
नवरात्र में मां के नौ स्वरूपों के श्रृंगार को सज गए बाजार

जागरण संवाददाता, औरैया: नवरात्र शुरू होने में मात्र दो दिन ही शेष हैं। बाजार में इस पर्व को लेकर दुकान की सज गई हैं। लेकिन, दुकानदारों में पहले जैसे हालात न बन जाएं, यह भय भी सता रहा है। भक्तों में पहले जैसा उत्साह नजर नहीं आ रहा है। परिधानों व श्रृंगार, पूजा-अर्चना की सामग्री खरीदने वालों की संख्या कम है। बढ़ते कोरोना संक्रमण में फिर कहीं नई गाइडलाइन न जारी हो जाए।

नवरात्र की तैयारियां तो हर साल की तरह दुकानदारों ने कर ली हैं। पूजा- अर्चना की सामग्री, मां के श्रृंगार के वस्त्र, झंडे आदि पर्याप्त मात्रा में खरीद कर स्टॉल सजा भी लिए हैं। लेकिन, कोरोना का भय दुकानदार व भक्तों के मन में अभी भी बना हुआ है। सरकार की रोजाना नई-नई गाइडलाइन जारी हो रही हैं। स्कूल 30 अप्रैल तक बंद हो गए हैं। दुकानदार मनीष अग्रवाल का कहना है कि पिछले वर्ष भी 13 अप्रैल से पहले मंदिरों के पट बंद कर दिए गए थे। कहीं फिर ऐसे हालात न बन जाएं। किराना दुकानदार ने कहा कि पूजन सामग्री के दामों में कोई खास अंतर नहीं है। फिर भी ग्राहकों की संख्या अभी नवरात्र पर्व की तरह नहीं दिख रही है। धूप, कपूर, वंदन, सिदूर, कलावा आदि पूजन सामग्री भक्त हमेशा जरूरत के हिसाब से खरीदते रहते हैं।

पूजन सामग्री व मेवा के दाम एक नजर में:

वस्तु व कीमत रुपये प्रति किग्रा

सुपारी- 600

गरी- 190

मखाना - 650

छुआरा- 180-200

किसमिस- 240

चिरोंजी- 1400

----नारियल- 20 रुपये प्रति नग

लौंग- 15 रुपये 10 ग्राम

इलाइची- 40 रुपये 10 ग्राम

chat bot
आपका साथी