ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू हुए टेसू झेंझी के मंगल गीत

संवादसूत्र बेला शारदीय नवरात्रि के अंतिम नौवें दिन से कस्बा समेत ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे-छो

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 07:35 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 05:01 AM (IST)
ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू हुए टेसू झेंझी के मंगल गीत
ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू हुए टेसू झेंझी के मंगल गीत

संवादसूत्र, बेला : शारदीय नवरात्रि के अंतिम नौवें दिन से कस्बा समेत ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा टेसू झेंझी के मंगल गीत शुरू हो गए है। कस्बा के निकटवर्ती ग्राम मल्हौसी के ऐतिहासिक काली माता मंदिर में शारदीय नवरात्रि के नौवें दिन जबारे विसर्जन करने के बाद ग्रामीण अपने घरों में परंपरागत टेसू झेंझी मेले से खरीदकर ले जाते है। घरों के छोटे छोटे बच्चे शाम होते ही मोहल्ले में टेसू झेंझी निकालकर रुपये माँगते है। इसके बाद पूर्णमासी को टेसू झेंझी का विवाह धूमधाम से किया जाता है । मान्यता है कि हिन्दू धर्म मे टेसू झेंझी के विवाह के बाद ही शादी विवाह शुरू होते है ।

chat bot
आपका साथी