एक लाख 32 हजार बच्चों को मिलेगा सूखा-राशन

जागरण संवाददाता औरैया लचर सिस्टम की वजह से जिले में परिषदीय स्कूलों के एक लाख 32 हजार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 11:36 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 11:36 PM (IST)
एक लाख 32 हजार बच्चों को मिलेगा सूखा-राशन
एक लाख 32 हजार बच्चों को मिलेगा सूखा-राशन

जागरण संवाददाता, औरैया: लचर सिस्टम की वजह से जिले में परिषदीय स्कूलों के एक लाख 32 हजार बच्चों को नहीं मिल सका सूखा राशन उन्हें मुहैया कराने की कवायद शुरू कर दी गई है। दैनिक जागरण ने सूखा राशन वितरण को लेकर बरती गई लापरवाही की खबर प्रमुखता से उजागर की थी। इसके बाद मध्याह्न भोजन प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ प्रशासन ने गंभीरता दिखाते हुए बीएसए को निर्देश दिए हैं। बच्चों को सूखा राशन देने के लिए शासन से प्रशासन स्तर तक गंभीरता बरती जा रही है।

उच्चतर प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को 124 व प्राइमरी में 134 दिन का सूखा राशन वितरित किया जाना था। लेकिन, भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ) से खाद्यान्न न उठ पाने की वजह से वितरण कार्य नहीं हो सका। पिछले वर्ष अनलॉक में मिली ढील के बाद अप्रैल में माध्यमिक व मार्च में बेसिक स्कूलों में ऑफलाइन पढ़ाई शुरू हुई थी। लेकिन कोरोना केस न थमने की वजह से 24 मार्च के बाद बेसिक स्कूल फिर से बंद कर दिए गए। मार्च में खुले स्कूलों में प्राइमरी व जूनियर के बच्चों को फरवरी-मार्च दोनों माह का राशन मुहैया करा दिया गया था। इससे पहले का राशन अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर 2020 व जनवरी 2021 का दिया जाना था। शासन से इस बाबत निर्देश जारी हुए लेकिन जिले में भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ) के गोदाम से खाद्यान्न न उठ पाने की वजह से कवायद ठंडे बस्ते में रही। इसकी सुध दैनिक जागरण में प्रकाशित खबर के बाद ली गई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंदना राम इकबाल यादव ने बताया कि अनाज का उठान जल्द कराते हुए बच्चों को राशन वितरण किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी