पहले कोविड का टीका, इसके बाद बस संचालन

जागरण संवाददाता औरैया कोरोना की पहली व दूसरी लहर में बतौर योद्धा कार्यरत रोडवेज कर्मच

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 11:15 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 11:15 PM (IST)
पहले कोविड का टीका,  इसके बाद बस संचालन
पहले कोविड का टीका, इसके बाद बस संचालन

जागरण संवाददाता, औरैया: कोरोना की पहली व दूसरी लहर में बतौर योद्धा कार्यरत रोडवेज कर्मचारियों की हिफाजत को लेकर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने कोविड वैक्सीनेशन की अनिवार्यता की है। इसके पीछे की मुख्य वजह दूरदराज के यात्रियों का आवागमन और उनके बीच चालक-परिचालक की मुस्तैदी है। ऐसे में वह संक्रमण की चपेट में न आ जाएं। इसके लिए क्षेत्रीय व सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को निर्देश जारी किए गए हैं कि सभी रोडवेज कर्मचारियों का टीकाकरण कराया जाए। कोरोना संक्रमण रोकने को सारी कवायद की जा रही है।

रोडवेज बस में सफर के दौरान यात्री ठहराव स्थलों पर चढ़ते-उतरते रहते थे। ऐसे में डिपो के चालक-परिचालक में कहीं न कहीं कोरोना संक्रमण का खतरा बना रहता है। इस दुश्वारी को दूर करने के लिए रोडवेज बस में यात्रियों की संख्या सीमित की गई हैं, वहीं कोविड वैक्सीनेशन के लिए पूरा जोर महकमा दे रहा है। रोडवेज अधिकारियों का कहना है कि सैकड़ों दूरदराज के यात्रियों को बस में बैठाना, उतारना, उनके बीच मुस्तैद रहना बढ़ते संक्रमण में खतरे से खाली नहीं। ऐसे में जीवन रक्षक वैक्सीन की दोनों डोज हर कर्मचारियों के लिए आवश्यक है। सभी पात्र कर्मचारियों का टीकाकरण जरूरी है। कर्मचारी भी संक्रमण के बढ़ते प्रभाव से ड्यूटी करने से कतराने लगे हैं। उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने कार्यरत सभी कर्मचारियों को फ्रंट लाइन वर्कर्स घोषित करने व मिलने वाली सुविधाएं मुहैया कराने की भी मांग की है। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आरएस चौधरी ने बताया कि कर्मचारियों का एक साथ पंजीयन कराकर टीकाकरण के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ. अर्चना श्रीवास्तव को पत्र लिखा है।

chat bot
आपका साथी