तेजी से बढ़ रहा कोविड, प्रत्येक गांव में होगा एक क्वारंटाइन सेंटर

जागरण संवाददाता औरैया कोविड-19 महामारी के प्रभावी नियंत्रण को लेकर शुक्रवार देर रात

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 11:11 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 11:11 PM (IST)
तेजी से बढ़ रहा कोविड, प्रत्येक गांव में होगा एक क्वारंटाइन सेंटर
तेजी से बढ़ रहा कोविड, प्रत्येक गांव में होगा एक क्वारंटाइन सेंटर

जागरण संवाददाता, औरैया: कोविड-19 महामारी के प्रभावी नियंत्रण को लेकर शुक्रवार देर रात जिलाधिकारी ने कोविड कमांड ऐंड कंट्रोल सेंटर पर अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कई बिदुओं पर चर्चा की। कंट्रोल कमांड सेंटर में प्रतिदिन होने वाली समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी व सर्विलांस अधिकारी को शामिल होने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि गांव में कोविड की लहर सबसे तेज है। इसलिए हर गांव में एक क्वारंटाइन सेंटर बनेगा।

जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल को लेकर कोई कोताही न बरती जाए। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी अर्चना श्रीवास्तव ने कहा कि वर्तमान में 100 शैय्या चिकित्सालय में 77 बैड, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिबियापुर एल-1, एल-2 स्तर 50 बैड, अछल्दा में 30 बैड की उपलब्धता है। जनपद में कुल 157 बैड हैं। इसके अतिरिक्त समस्त ग्राम पंचायतों में आइसोलेशन सेंटर बनाए जा रहे हैं। वर्तमान में 23 मरीज एल-2, 100 शैय्या चिकित्सालय में भर्ती हैं। इलाज के लिए औषधियां एवं ऑक्सीजन उपलब्ध है। बढ़ते कोरोना संक्रमण पर क्षमता बढ़ाई जा रही है। एंबुलेंस की संख्या बढ़ाकर चार से 10 कर दी गई है। आठ कंप्यूटर ऑपरेटर डाटा फीडिग के लिए बढ़ाए जा रहे। जिलाधिकारी ने जिले के समस्त बीडीओ एडीओ पंचायत को अपने-अपने विकास खंड की निगरानी समितियों को एक्टिव करने के निर्देश दिए। समाजसेवी, युवक मंगल दल के लोग, सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी की मदद लोगों को जागरूक करने के लिए ली जाए। निगरानी समितियों के पास थर्मल स्क्रीनिग, पल्स ऑक्सीमीटर, मास्क, सैनिटाइजर आदि होना जरूरी होगा। निगरानी समितियां लक्षण वाले लोगों की जांच होगी। होम क्वारंटाइन की मॉनिटरिग, हॉटस्पॉट का चिह्नीकरण, बाहर से आए लोगों पर नजर रखने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में एडीएम रेखा एस चौहान, एसीएमओ डॉ. शिशिर पुरी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी