ट्रेन की चपेट में आने से अवर अभियंता की मौत

संसू दिबियापुर (औरैया) फफूंद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म चार की लाइन पर मंगलवार की सुब

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 05:48 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 05:48 PM (IST)
ट्रेन की चपेट में आने से अवर अभियंता की मौत
ट्रेन की चपेट में आने से अवर अभियंता की मौत

संसू, दिबियापुर (औरैया): फफूंद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म चार की लाइन पर मंगलवार की सुबह कानपुर देहात के भोगनीपुर प्रखंड निचली गंगा नहर कार्यालय में तैनात अवर अभियंता की मौत हो गई। उसका सिर धड़ से अलग हो गया। हादसा होता देख स्टेशन पर मौजूद यात्रियों व रेलकर्मियों के रोंगटे खड़े हो गए। उन्होंने जीआरपी को सूचना दी। इसके बाद शव किनारे कराते हुए सिपाहियों ने शिनाख्त होने पर स्वजन को हादसे की जानकारी दी। खुदकुशी है या फिर हादसा, दोनों बिदुओं पर जांच की जा रही है।

फिरोजाबाद जनपद के नगला खंगर थाना ग्राम भदान निवासी संदीप कुमार कार्यालय अधिशासी अभियंता भोगनीपुर प्रखंड निचली गंगा नहर कानपुर देहात में अवर अभियंता पद पर तैनात थे। विभागीय अधिकारियों के अनुसार उनकी दो वर्ष पूर्व नौकरी लगी थी। वह सदर कोतवाली औरैया शहर के बनारसीदाल मोहल्ला में किराये पर कमरा लेकर रहते थे। मंगलवार को फफूंद रेलवे स्टेशन पर वह कानपुर देहात जाने के लिए आए थे। प्लेटफार्म चार के उत्तरी ओर कानपुर की ओर आ रही एक पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गए। इसमें उनकी मौत हो गई। सिर धड़ से अलग था। जामा तलाशी में मिले जरूरी कागजात व आइकार्ड से शिनाख्त हुई। दिबियापुर सिचाई विभाग के अधिशासी अभियंता प्रदीप सिंह पटेल को जानकारी दी गई। वह स्टाफ के साथ जीआरपी चौकी पहुंचे। शव का पंचनामा भरवाया गया। इसके बाद चिचौली स्थित सौ शैया संयुक्त जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में शव भेजा गया। मृतक के बड़े भाई नरेंद्र व अरविद अन्य स्वजन के साथ मोर्चरी पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया। देर शाम वह घर लौट गए। जैसा कि स्वजन का कहना है कि मृतक की पत्नी रेखा हाथरस में एक सरकारी स्कूल में शिक्षक है। एक बेटा कृष्णा व पांच वर्षीय बेटी गुनगुन है। जीआरपी चौकी प्रभारी जय किशोर गौतम ने बताया हादसा है या फिर खुदकुशी की गई है, इसकी जांच की जा रही है। स्वजन ने किसी प्रकार का आरोप नहीं लगाया है।

chat bot
आपका साथी