अंतरजनपदीय चोर गिरोह का भंडाफोड़, सात गिरफ्तार

जागरण संवाददाता औरैया बिधूना कोतवाली पुलिस ने घरों और दुकानों में नकब (सेंध) लगाकर चोरी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 11:18 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 11:18 PM (IST)
अंतरजनपदीय चोर गिरोह का भंडाफोड़, सात गिरफ्तार
अंतरजनपदीय चोर गिरोह का भंडाफोड़, सात गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, औरैया : बिधूना कोतवाली पुलिस ने घरों और दुकानों में नकब (सेंध) लगाकर चोरी करने वाले सात अंतरजनपदीय चोरों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से सोने-चांदी के आभूषण, कार, दो तमंचे, कारतूस और नकब लगाने का सामान बरामद हुआ है। वह चोरी के इरादे से इकट्ठा हुए थे लेकिन पुलिस ने पहले ही धर दबोचा। सभी को न्यायालय में पेश किया गया, वहां से न्यायिक अभिरक्षा में सभी को जेल भेज दिया गया। जनपद में बढ़ती चोरी की घटनाओं ने पुलिस की नींद उड़ा दी है। एसपी के निर्देश पर अब चोरी की घटनाओं का राजफाश भी होने लगा है।

एसपी अपर्णा गौतम ने बताया कि सोमवार रात कोतवाली निरीक्षक शशांक राजपूत टीम के साथ गश्त पर थे। उन्हे ग्यादीन डिग्री कालेज के पास चोरों की मौजूदगी की सूचना मिली। उन्होंने पुलिस टीम के साथ घेराबंदी कर सात लोगों को पकड़ा। पकड़े गए आरोपितों में हाकिम सिंह, नेतराम, रमेश निवासी धनुपुरा थाना कादरचौक जिला बदायूं, सुखदेव निवासी मारवाडी थाना एरवाकटरा, अभिषेक उर्फ सोनू निवासी कुकरकाट थाना एरवाकटरा, बृजेश,मुकेश निवासी आदर्श नगर बिधूना है। आरोपितों के पास से दो तमंचे व 20 कारतूस मिले हैं। उनके पास से दो किलो 350 ग्राम चांदी के आभूषण, 80 ग्राम सोने के आभूषण, 69 हजार 800 रुपये, एक कार के अलावा लोहे की चार राड, एक कटर, तीन लोहा काटने की आरी, एक रेती, लोहा काटने के 10 ब्लेड, लकड़ी काटने की आरी, वायर कटर, प्लास, एक बड़ा पेचकस तथा तीन नुकीले छोटे बडे लोहे के औजार, एक इन्वर्टर, एक एलईडी लाइट बरामद हुए हैं।

chat bot
आपका साथी