डेंगू के डंक का बढ़ रहा प्रभाव, एलाइजा जांच रिपोर्ट में तीन संक्रमित

जागरण संवाददाता औरैया जनपद में बुखार संक्रमण व डेंगू का प्रकोप थम नहीं रहा है। शुक्र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Oct 2021 10:59 PM (IST) Updated:Fri, 01 Oct 2021 10:59 PM (IST)
डेंगू के डंक का बढ़ रहा प्रभाव, एलाइजा जांच रिपोर्ट में तीन संक्रमित
डेंगू के डंक का बढ़ रहा प्रभाव, एलाइजा जांच रिपोर्ट में तीन संक्रमित

जागरण संवाददाता, औरैया : जनपद में बुखार संक्रमण व डेंगू का प्रकोप थम नहीं रहा है। शुक्रवार को एलाइजा जांच रिपोर्ट में तीन संक्रमित पाए गए। संक्रमण प्रभावित क्षेत्रों में टीमों ने भ्रमण तेज कर दिया है। गांव-गांव स्वास्थ्य टीमें पहुंचकर मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण व जरूरी जांचें कर रही हैं। जिला मलेरिया टीम भी सक्रिय है। घर-घर सर्वे कार्य कर लार्वा नष्ट कर लोगों को जागरूक करने में जुटी हैं।

एलाइजा जांच में एरवाकटरा के एरवा तकिया निवासी 38 वर्षीय युवक, अजीतमल क्षेत्र के गांव भूरेपुर की छह वर्षीय बच्ची, अछल्दा के गांव धर्मपुर जहरौली में 62 वर्षीय वृद्ध पाजिटिव पाए गए। सभी का उपचार ग्रामीण आयुर्विज्ञान संस्थान सैफई में चल रहा है। जिले में एक जुलाई से 30 सितंबर तक डेंगू के कुल 24 मरीज पाए गए। इनमें से 17 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। सक्रिय केसों की संख्या छह है। एक मरीज की मृत्यु हो चुकी है। शुक्रवार को स्वास्थ्य टीमों ने गांव कोठी, चौकी व बरदौली में शिविर लगाकर 166 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। कार्ड के जरिए मलेरिया, डेंगू, टाइफाइड, विडाल जांच की गई। सभी की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई। कोविड जांच में लिए गए 81 एंटीजन सैंपल निगेटिव मिले। 137 आरटीपीसीआर सैंपल की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। जिला मलेरिया टीम ने गांव नगला वैस, भीखमपुर में घर-घर जाकर सर्वे कर लार्वा नष्ट किया। जिला मलेरिया अधिकारी लाल साहब सिंह ने लोगों को जागरूक किया। एंटी लार्वा दवाओं का छिड़काव कराया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा.अर्चना श्रीवास्तव का कहना है कि संक्रमण की रोकथाम के सभी उपाय किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य व मलेरिया टीमों को सक्रियता से काम करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने जिले की जनता से पत्रक में सुझाए गए उपायों पर अमल कर संक्रमण की रोकथाम में सहयोग कर स्वस्थ रहने का अनुरोध किया है।

chat bot
आपका साथी