चुनाव के बाद गेहूं खरीद की बढ़ी रफ्तार, पहुंच रहे किसान

जागरण संवाददाता औरैया जिले में एक अप्रैल से गेहूं खरीद शुरू हो गई है। त्रिस्तरीय पंचायत च

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 11:10 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 11:10 PM (IST)
चुनाव के बाद गेहूं खरीद की बढ़ी रफ्तार, पहुंच रहे किसान
चुनाव के बाद गेहूं खरीद की बढ़ी रफ्तार, पहुंच रहे किसान

जागरण संवाददाता, औरैया: जिले में एक अप्रैल से गेहूं खरीद शुरू हो गई है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चलते गेहूं खरीद की रफ्तार काफी धीमी थी। अब चुनाव सम्पन्न होने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों का फोकस गेहूं खरीद पर है। इसको लेकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक भी हो चुकी है, जिसमें जिम्मेदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं। मंडी समिति स्थित क्रय केंद्र पर किसान पहुंचने लगे हैं। केंद्र प्रभारी किसानों से संपर्क कर रहे हैं। कोविड प्रोटोकॉल के तहत खरीद की जा रही है। स्थानीय प्रशासन गेहूं खरीद को लेकर अत्यंत गंभीर है। किसानों को किसी तरह की दिक्कत न हो इसका भी ध्यान रख रही है।

सोमवार को मंडी समिति सहित ज्यादातर केंद्रों पर गेहूं की खरीद अधिक रही। जिला प्रशासन की ओर से गेहूं खरीद के लिए 71 क्रय केंद्र संचालित किए गए हैं। चुनाव के दौरान इसकी रफ्तार में ब्रेक लग गया था। करीब 10 केंद्र अभी भी सक्रिय नहीं हो सके हैं। इनके प्रभारियों को हिदायत दी गई है। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि शहर स्थित मंडी समिति के खाद्य विभाग के दो क्रय केंद्र पर आधा दर्जन किसान अपना गेहूं बेंचते नजर आए। क्रय केंद्रों पर कोविड नियमों का खासतौर पर ध्यान रखा जा रहा है। शारीरिक दूरी का पालन किया जा रहा है। अभी तक 1878 किसानों से खरीद की जा चुकी है। जिला खाद्य विपणन अधिकारी सुधांशु शेखर चौबे ने बताया कि प्रतिदिन तीन सौ क्विटल गेहूं खरीद की जा रही है। सभी केंद्र प्रभारियों को गेहूं खरीद में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी