मौसम के बदलते ही मरीजों की बढ़ी संख्या

जागरण संवाददाता, औरैया : बदलते मौसम के चलते संक्रामक बीमारियां तेजी से पैर पसार रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Oct 2018 07:21 PM (IST) Updated:Wed, 03 Oct 2018 07:21 PM (IST)
मौसम के बदलते ही मरीजों की बढ़ी संख्या
मौसम के बदलते ही मरीजों की बढ़ी संख्या

जागरण संवाददाता, औरैया : बदलते मौसम के चलते संक्रामक बीमारियां तेजी से पैर पसार रही हैं। निजी से लेकर सरकारी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। इन दिनों संक्रामक बीमारियों की चपेट आम जनमानस लेकर अधिकारी भी आ रहे हैं।

कभी बारिश तो कभी तेज धूप के कारण मौसम बदल रहा है। सुबह से ही जिला अस्पताल में सैकड़ों की संख्या में मरीजों की भीड़ लगना शुरू हो जाती है। चिकित्सकों की कमी के कारण कई मरीज बगैर इलाज कराए ही घर वापस लौट जाते हैं। सरकारी अस्पतालों में भीषण भीड़ को देखते हुए मरीज निजी अस्पताल जाने को मजबूर होते हैं। जहां पर उनसे मनमाने रुपये वसूले जाते हैं। बुधवार को जिला अस्पताल में 653 मरीजों ने पर्चे कटाए। डॉक्टरों की कमी के चलते करीब तीन सौ मरीज वापस लौट गए। जिला अस्पताल में दिन पर दिन मरीजों की भारी भीड़ उमड़ रही है। इन दिनों सबसे ज्यादा भीड़ खून टेस्ट कराने के लिए लोग पहुंच रहे हैं। इसके अलावा डाक्टरों के चेंबर व दवा काउंटर पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है। सीएमएस ने बताया कि मौसम के बदलाव के चलते मरीजों की भीड़ अधिक आ रही है। लोगों को इस दौरान बाहर की चीजे खाने से परहेज करना चाहिए।

chat bot
आपका साथी