निरीक्षण में इज्जतघर आधे-अधूरे मिले

संवाद सूत्र, सहार(औरैया): ओडीएफ घोषित हो चुके जिले के विकासखंड सहार में बुधवार को स्व

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Dec 2018 10:53 PM (IST) Updated:Wed, 05 Dec 2018 10:53 PM (IST)
निरीक्षण में इज्जतघर आधे-अधूरे मिले
निरीक्षण में इज्जतघर आधे-अधूरे मिले

संवाद सूत्र, सहार(औरैया): ओडीएफ घोषित हो चुके जिले के विकासखंड सहार में बुधवार को स्वच्छ भारत मिशन की नॉर्स टीम ने बुधवार की सुबह ग्राम पंचायत पुरवा दान शाह व मजरा देवीदास में पहुंचकर जमीनी हकीकत को परखा। सदस्यों ने गांव में घूम-घूम कर निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद वह अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौपेगी। उनकी रिपोर्ट के आधार पर ही अंक मिलेंगे। स्थलीय निरीक्षण में ग्राम पंचायत में बेसलाइन प्रोसेस में मिली। ग्राम पंचायत में बनाए गए इज्जतघर अभी भी आधे अधूरे मिले। इज्जतघर जीर्ण-शीर्ण अवस्था में मिले। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी कमल किशोर व टीम के धनंजय द्विवेदी, एडीओ पंचायत प्रवीण कुमार व प्रधान पति मोहित अग्निहोत्री मौजूद रहे। गांव में पहुंचे अधिकारियों को देखते ही लोगों में खलबली मच गई। आधे-अधूरे पड़े इज्जतघरों के निर्माण में अभी तक शिथिलता बरती गई। इसके अलावा बिधूना तिराहे पर नालियां भी टीम को चोक मिली। लोगों ने सदस्यों को बताया कि इसकी कई बार शिकायत अधिकारियों से की गई। लेकिन समस्या का किसी प्रकार से कोई निस्तारण नहीं किया गया। सॉफर में पढ़ाया स्वच्छता का पाठ

संवाद सूत्र, अटसू: अजीतमल ब्लाक के ग्राम पंचायत सॉफर में नार्स टीम ने दूसरे दिन ग्रामीणों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया। साथ ही चिह्नित 220 परिवारों में से 20 का भौतिक सत्यापन किया गया। इज्जतघरों के निर्माण, उनका किया जा रहा उपयोग, साफ-सफाई सहित गलियों और गांवों में गंदगी को दूर करने, साफ सफाई रखने के बारे में ग्रामीणों को जानकारियां दी गईं। सदस्यों द्वारा ग्रामीणों को स्वस्थ रहने के लिये इज्जतघरों के उपयोग करने और आसपास सफाई रखने की अपील की गई। इस दौरान एडीओ पंचायत सुरेश पांडेय, ग्राम पंचायत अधिकारी अर¨वद कटियार, अनुज प्रताप ¨सह, नीरज कुमार, शशि देवी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी