रक्षाबंधन के मद्देनजर लोकल रूट पर बढ़ाए जाएंगे बसों के फेरे

जागरण संवाददाता औरैया भाई-बहन को स्नेह की डोर रक्षाबंधन का त्योहार 22 अगस्त को मनाया

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Aug 2021 12:06 AM (IST) Updated:Sun, 15 Aug 2021 12:06 AM (IST)
रक्षाबंधन के मद्देनजर लोकल रूट पर बढ़ाए जाएंगे बसों के फेरे
रक्षाबंधन के मद्देनजर लोकल रूट पर बढ़ाए जाएंगे बसों के फेरे

जागरण संवाददाता, औरैया: भाई-बहन को स्नेह की डोर 'रक्षाबंधन' का त्योहार 22 अगस्त को मनाया जाएगा। इसके मद्देनजर दूर-दराज से लौटने वालों का सिलसिला 18 अगस्त से ट्रेन व बस में बढ़ेगा। रविवार को रक्षाबंधन का त्योहार होने की वजह से एक दिन पूर्व शनिवार से भीड़ ज्यादा होगी। ट्रेन-बस में यात्रियों का दबाव कम करने के लिए रेलवे और रोडवेज ने कमर कसनी शुरू की है।

18 अगस्त से विभिन्न रूटों पर अतिरिक्त बस दौड़ना शुरू हो जाएंगी। रेलवे भी त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी में जुट गया है। रोडवेज अधिकारियों के अनुसार रक्षाबंधन पर महिला यात्रियों की यात्रा निश्शुल्क रहेगी या नहीं, इस बाबत अभी कोई निर्देश नहीं मिले हैं। लेकिन, यात्रा को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त बस चलाए जाने की योजना बनाई जा रही है। औरैया डिपो से लखनऊ, गोरखपुर, उरई, बांदा, आगरा, दिल्ली आदि रूट पर बस संचालित होती हैं। लोकल रूट में बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे। वहीं चालक और परिचालकों के अलावा कार्यशाला की जिम्मेदारी संभालने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहित किए जाने के लिए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। परिवहन मुख्यालय से मिले निर्देशों के तहत कोविड-19 को लेकर जारी गाइडलाइन के तहत बसों का संचालन किया जाएगा। दिल्ली से लौटने वालों की भीड़ ज्यादा होगी। इसके लिए औरैया से दिल्ली के बीच दौड़ रही बसों की संख्या को बढ़ाया जाएगा। छह की जगह आठ बस त्योहार तक दौड़ेंगी। यात्रियों के साथ जहरखुरानी न हो, इसके लिए भी पूरी सावधानी बरती जाएगी। यात्रियों के सफर के दौरान जागरूक करने का कार्य परिचालक करेंगे। इस बाबत निर्देश जारी किए गए हैं। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आरएस चौधरी के अनुसार त्योहार के मद्देनजर बस संचालन को लेकर कार्य योजना बनाई जा रही है।

chat bot
आपका साथी