दूसरे चरण में 11 केंद्रो पर 272 लोगों का किया गया टीकाकरण

जागरण टीम औरैया कोविड-19 से निजात पाने के लिए इसी सप्ताह वैक्सीन आने की उम्मीद है। जिसके

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Jan 2021 11:47 PM (IST) Updated:Mon, 11 Jan 2021 11:47 PM (IST)
दूसरे चरण में 11 केंद्रो पर 272 लोगों का किया गया टीकाकरण
दूसरे चरण में 11 केंद्रो पर 272 लोगों का किया गया टीकाकरण

जागरण टीम, औरैया: कोविड-19 से निजात पाने के लिए इसी सप्ताह वैक्सीन आने की उम्मीद है। जिसके लगाने को लेकर लेकर तैयारियां पूरी की जा रहीं है। इसी क्रम में सोमवार को 11 केंद्रों पर दूसरे चरण का आभासी टीकाकरण(ड्राइ रन) सफल रहा। 285 लोगों का टीकाकरण किया जाना था लेकिन कुछ लोग अनुपस्थित रहे जिससे 272 लोगों को लगाया गया है। इसको लेकर 19 टीमें लगाई गई थी जिसमें प्रत्येक टीम ने 15 लोगों का टीकाकरण किया। सीचएसी दिबियापुर, अजीतमल, अयाना, अछल्दा, बिधूना, एरवाकटरा, सहार और संयुक्त जिला चिकित्सालय औरैया, 100 शैय्या जिला चिकित्सालय चिचौली, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फफूंद, औक धन्वंतरि हास्पिटल दिबियापुर में टीकाकरण का ड्राइ रन किया गया। ड्राइ रन के दौरान समस्याओं से निपटने के लिए ट्रायल भी किया गया। सीएचसी अयाना में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी अधिकारी डॉ. अशोक कुमार, डॉ. अजय कुमार, डॉ. देवनारायण, डॉ. सुनील शर्मा, डीएमएल विवेक यादव, नरेंद्र शर्मा, आइओ आनंद कुमार, चंद्रशेखर, संदीप यादव, डब्लूएचओ एफएम राजू राय, यूनिसेफ से विकास तिवारी, आरबीएसके टीम और सीएचसी स्टाफ की उपस्थिति में समुदाय स्वास्थ केंद्र अयाना में ड्राई रन वैक्सीन कोविड 19 का टीकाकरण 02 बूथ लगाकर किया गया। जिसमें प्रत्येक बूथ पर 15 -15 लाभार्थियों का चयन पहले से रजिस्ट्रेशन करके डेमो किया गया , इस ट्रायल के लिए अलग अलग तीन कमरों की व्यवस्था की गयी। प्रथम कक्ष में वेटिग रूम, द्वितीय कक्ष में वैक्सीनेशन व् तृतीय कक्ष में ऑब्जरवेशन किया गया। प्रथम कक्ष पर सीएमओ डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने निरीक्षण कर वैक्सीनेटर और स्टाफ को कार्य मे लापरवाही ना करने का आदेश दिया।

chat bot
आपका साथी