कानून-व्यवस्था की बेहतरी को निरीक्षक व उप निरीक्षकों को किया इधर-उधर

जागरण संवाददाता औरैया जिले में कानून-व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक ने

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 11:19 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 11:19 PM (IST)
कानून-व्यवस्था की बेहतरी को निरीक्षक व उप निरीक्षकों को किया इधर-उधर
कानून-व्यवस्था की बेहतरी को निरीक्षक व उप निरीक्षकों को किया इधर-उधर

जागरण संवाददाता, औरैया : जिले में कानून-व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक ने सोमवार देर रात निरीक्षकों व उप निरीक्षकों का फेरबदल किया है। पुलिसकर्मियों के तबादले से क्षेत्रों में हो रही चोरियों पर लगाम लग सकता है।

सोमवार देर रात जारी सूची में एसपी अपर्णा गौतम ने अखिलेश कुमार जायसवाल को क्राइम ब्रांच से निरीक्षक अपराध सदर कोतवाली, उप निरीक्षक भोला प्रसाद रस्तोगी को सदर कोतवाली से चौकी प्रभारी उमरैन थाना एरवाकटरा भेजा है। उप निरीक्षक राम खिलाड़ी यादव को बेला से पुलिस लाइन, उप निरीक्षक चंद्रिका प्रसाद को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी कंचौसी थाना दिबियापुर व उप निरीक्षक देवेंद्र प्रसाद को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी अटसू कोतवाली अजीतमल की जिम्मेदारी दी गई है। इसी प्रकार उप निरीक्षक विनोद राजपूत को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी भदसान कोतवाली अजीतमल, उप निरीक्षक राहुल सोनकर को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी नरायनपुर कोतवाली औरैया, उप निरीक्षक मुकेश कुमार को कोतवाली बिधूना से थाना एरवाकटरा, उप निरीक्षक विनोद कुमार को चौकी प्रभारी भदसान कोतवाली अजीतमल से चौकी प्रभारी बबाइन थाना अयाना बनाया गया है। उप निरीक्षक देवी सहाय को चौकी प्रभारी बबाइन थाना अयाना से चौकी प्रभारी याकूबपुर थाना बेला, उप निरीक्षक देशराज सिंह को चौकी प्रभारी ऊंचा कोतवाली अजीतमल से कोतवाली बिधूना, उप निरीक्षक संदीप सिंह को थाना अछल्दा से सदर कोतवाली औरैया, उप निरीक्षक सुनील कुमार को थाना दिबियापुर से थाना एरवाकटरा, उप निरीक्षक तन्मय चौधरी को कोतवाली अजीतमल से चौकी प्रभारी अनंतराम कोतवाली अजीतमल व उप निरीक्षक सतीश चंद्र को कोतवाली बिधूना से कार्यालय क्षेत्राधिकारी बिधूना की जिम्मेदारी दी है।

chat bot
आपका साथी