प्रशिक्षण नहीं तो एफआइआर, जरूरतमंदों को मिलेगी सहूलियत

जागरण संवाददाता औरैया त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन सजग है। यहां पर जिला निर्वाच

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 11:33 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 11:33 PM (IST)
प्रशिक्षण नहीं तो एफआइआर, जरूरतमंदों को मिलेगी सहूलियत
प्रशिक्षण नहीं तो एफआइआर, जरूरतमंदों को मिलेगी सहूलियत

जागरण संवाददाता, औरैया: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन सजग है। यहां पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षण से दूरी बनाए बैठे मतदान कर्मियों को सख्त चेतावनी दी है। कहा है कि यदि प्रशिक्षण नहीं लिया तो एफआइआर दर्ज कराई जाएगी। इसके अलावा कोविड से ग्रस्त कर्मिकों को चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखने की बात उन्होंने कही।

सोमवार को समीक्षा बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त रेखा एस चौहान ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर नियुक्त किए गए पीठासीन अधिकारी के अलावा प्रथम, द्वितीय, तृतीय मतदान अधिकारियों (रिजर्व सहित) का प्रशिक्षण कराया जा चुका है। उन्होंने बताया की निर्वाचन कार्य में नियुक्त कार्मिकों में जिनकी स्वयं या फिर पुत्र-पुत्री की शादी 25 या 26 अप्रैल को है, कोविड-19 (आरटीपीसीआर की रिपोर्ट के आधार पर) से ग्रस्त हैं या फिर अन्य गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं तो उन्हें चुनाव ड्यूटी से दूर रखा जाएगा। सात, आठ व नौ माह की गर्भवती व प्रसव कालीन अवकाश पर चल रही महिलाओं को ही अभी ड्यूटी से मुक्त किया गया है। साथ ही प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे कार्मिकों का वेतन रोक दिया गया है। अनुपस्थित कार्मिकों को अंतिम अवसर प्रदान करते हुए निर्देशित किया जाता है कि यदि वह मंगलवार 20 अप्रैल को प्रात: दस बजे से कलेक्ट्रेट परिसर में होने वाले प्रशिक्षण में अनिवार्य रुप से उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त कर लें। यदि अनुपस्थित कार्मिकों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया गया तो उनके विरुद्ध एफआइआर होगी। सभी विभागाध्यक्ष अपने कार्यालय के अनुपस्थित कार्मिकों को उक्त प्रशिक्षण में उपस्थित होने के लिए अनिवार्य रूप से उन्हें अवगत कराएंगे। अनुपस्थित कार्मिकों का एक दिन का वेतन काटते हुए एफआइआर 20 अप्रैल को दर्ज करा दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी