चुनाव में खलल डालने वालों की करें पहचान

जागरण संवाददाता औरैया जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को आगामी पंचायत

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 11:07 PM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 11:07 PM (IST)
चुनाव में खलल डालने वालों की करें पहचान
चुनाव में खलल डालने वालों की करें पहचान

जागरण संवाददाता, औरैया : जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को आगामी पंचायत चुनावों को देखते हुए समीक्षा बैठक की गई। डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में एसपी भी मौजूद रहीं। बैठक में उपस्थित अधिकारीद्वय ने थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही चुनावों में खलल डालने वाले लोगों को चिन्हित करने को कहा। ताकि समय रहते उन पर आवश्यक कार्रवाई किया जा सके। चुनाव

आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत डीएम सुनील कुमार वर्मा व एसपी अपर्णा गौतम की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार ककोर में अपराध गोष्ठी आयोजित की गई। बैठक में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त एवं शान्ति व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करने वालों पर विशेष नजर रखने को कहा गया है। समस्त थानों के अपराधों व थाना स्तर से की गई निरोधात्मक कार्रवाई की समीक्षा की गई। वांछित आरोपितों की गिरफ्तारी,इनामिया अपराधी, गैर जमानती वारण्टियों की गिरफ्तारी, अपराधियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई व अराजक तत्वों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए गए। समस्त थाना प्रभारी पंचायत चुनाव को लेकर अपने-अपने थाना क्षेत्र में सतर्क दृष्टि बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया। चुनाव का माहौल बिगाड़ने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने को कहा गया है। सभी हल्का प्रभारियों को कहा गया कि क्षेत्रवार असलहों का सत्यापन कर थानों में जमा कराना सुनिश्चित करें। अधिकारियों ने उपस्थित लोगों से कहा कि ग्राम पंचायत चुनाव बेहतर तरीके से करवाने की चुनौती का सामना हम मिलकर करें। पूरी उम्मीद है कि असामाजिक तत्व अपने मंसूबों में सफल नहीं हो पाएंगे। बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी