अन्नप्राशन और गोद भराई की रस्म निभा ग्राम प्रधान व सदस्यों का सम्मान

संवाद सहयोगी अजीतमल गुरुवार को बाबरपुर स्थित विकासखंड कार्यालय में नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत स

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 08:14 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 08:14 PM (IST)
अन्नप्राशन और गोद भराई की रस्म निभा ग्राम प्रधान व सदस्यों का सम्मान
अन्नप्राशन और गोद भराई की रस्म निभा ग्राम प्रधान व सदस्यों का सम्मान

संवाद सहयोगी, अजीतमल: गुरुवार को बाबरपुर स्थित विकासखंड कार्यालय में नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधानों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य व विशिष्ट अतिथि बतौर सभापति विशेषाधिकार समिति विधान परिषद विजय बहादुर पाठक व राज्य मंत्री कारागार एवं लोक सेवा प्रबंधन विभाग जय कुमार सिंह जैकी उपस्थित रहे। सुपोषण अभियान के तहत उन्होंने बच्चों को खीर खिलाकर अन्नप्राशन कराया। इस दौरान महिलाओं की गोदभराई की रस्म निभाई गई।

विकासखंड कार्यालय में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान सभापति विशेषाधिकार समिति विधान परिषद विजय बहादुर पाठक ने कहा कि कोई भी अधूरी परियोजना का पूरा करना सरकार का दायित्व है। सरकार की योजनाओं का लाभ पात्रों को मिले, इस दिशा में कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम पंचायत सदस्यों से विकास कार्यों को लेकर चर्चा की। विशिष्ट अतिथि कारागार राज्य मंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने कहा कि कोई भी कार्य समान भाव से किया जाना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने त्रिस्तरीय चुनाव के नतीजों को लेकर कहा कि यहां विपक्षियों को अपनी मुंह की खानी पड़ी। विधानसभा चुनाव 2022 में भी यही होगा। ब्लाक प्रमुख रजनीश पांडेय, भाजपा के जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्र, चेयरमैन रानी पोरवाल, हरीओम बाजपेई, नवनीत तिवारी, ललिता दिवाकर, अनूप अवस्थी, बीडीओ अश्वनी सोनकर आदि मौजूद रहे।

------------------------

अन्नप्राशन और गोद भराई की हुई रस्म

ब्लाक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में गर्भवती की गोद भराई तथा धात्री महिलाओं के बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार भी कराया गया। सीडीपीओ छाया वर्मा व ब्लाक को-आर्डीनेटर अनामिका दीक्षित के नेतृत्व में आई गर्भवतियों में शारदा, प्रीति, साबरा, फिरोजा, व स्वाती की गोद भराई की रस्म की गई। धात्री महिलाओं में प्रियका के पुत्र युग, विजेता की पुत्री प्रिया तथा बबीता के पुत्र हर्ष को खीर खिलाकर अन्नप्राशन संस्कार पूरा किया गया।

chat bot
आपका साथी