परीक्षा होती तो और सुखद होता परिणाम

श्री गोपाल इंटर कालेज की हाईस्कूल परीक्षा में प्रथम स्थान पर रही छात्रा स्नेहा मिश्रा का कहन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 11:41 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 11:41 PM (IST)
परीक्षा होती तो और सुखद होता परिणाम
परीक्षा होती तो और सुखद होता परिणाम

श्री गोपाल इंटर कालेज की हाईस्कूल परीक्षा में प्रथम स्थान पर रही छात्रा स्नेहा मिश्रा का कहना है कि वह परिणाम से कतई संतुष्ट नहीं हैं। मूल्यांकन फार्मूला के आधार पर उन्होंने 94.83 फीसद अंक पाए

हैं। पूरा साल बोर्ड परीक्षा में टापर आने का लक्ष्य बनाकर तैयारी की थी। पूरे वर्ष घर पर रहकर सिर्फ पढ़ाई में समय दिया। 12 घंटे तक पढ़ाई में उनके पिता बृजेश मिश्र ने साथ दिया। यदि परीक्षा होती तो उसके प्राप्तांक 98 फीसद होते। कोरोना संक्रमण के कारण यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा नही हो पाई थी।

94.66 फीसद अंक पाने वाली श्री गोपाल इंटर कालेज की छात्रा शैल्वी जिले में दूसरे स्थान पर रहीं। शैल्वी का मानना है कि लिखित परीक्षा यदि होती तो परिणाम ज्यादा बेहतर होते। रुचिकर विषय गणित में 99 नंबर मिले हैं जिस पर संतुष्टि जाहिर की। वह अपनी पढ़ाई का श्रेय पिता पंकज अग्रवाल व मां सारिका को दे रही हैं। वह रोजाना छह से सात घंटे पढ़ती थी। टीवी कार्यक्रमों से उन्होंने दूरी बना ली थी। शत प्रतिशत अंक मिले, इस सोच के साथ वह तैयारी कर रही थी।

94.16 फीसद अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर रहीं श्री गोपाल इंटर कालेज की छात्रा शिफा बेगम का मानना है कि समय के साथ सभी को चलना पड़ता है। हालात के अनुसार सरकार का फैसला सही है। मेहनत व शिक्षा दीक्षा हमेशा काम आती है। वह अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता मोहम्मद शकील अहमद व रूबी बेगम व गुरुजनों को दे रही हैं। इंटरमीडिएट में और अच्छी पढ़ाई करने का लक्ष्य रहेगा।

chat bot
आपका साथी