लाठी-डंडे से पीटने के बाद झोंका फायर, बाल-बाल बचा युवक

संवादसूत्र बेला थाना क्षेत्र के ग्राम दानशाह में गालियों का विरोध करने पर दबंगों ने युवक की

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 11:43 PM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 11:43 PM (IST)
लाठी-डंडे से पीटने के बाद झोंका फायर, बाल-बाल बचा युवक
लाठी-डंडे से पीटने के बाद झोंका फायर, बाल-बाल बचा युवक

संवादसूत्र, बेला : थाना क्षेत्र के ग्राम दानशाह में गालियों का विरोध करने पर दबंगों ने युवक की पिटाई करते हुए उस पर फायरिग भी की। हमले में वह बाल-बाल बच गया। पीड़ित ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

ग्राम दानशाह निवासी राजवीर पुत्र संतोष कुमार ने शिकायती पत्र देते हुए बताया है कि उसके चचेरे भाई शिवम का मकान बन रहा था। पूर्व में गांव निवासी पड़ोसी दीपशिरोमणि पुत्र सत्यप्रकाश को दिए गए घरेलू सामान अर्थात एक जोड़ी दरवाजा व बल्ली मांगने पर गाली-गलौज करने लगे। जब उसने विरोध किया तो मारपीट करने पर अमादा हो गए। किसी तरह शिवम जान बचा कर घर भाग आया। तभी पीछे पीछे नीतीश प्रताप सिंह, विजय कांत, उमेश, उमाशंकर, कुलदीप,उपदेश, शोभित, अपने साथ लोहे की रॉड व लाठी-डंडे लिए आए और उसके भाई कल्लू, फूलचंद, राजवीर व शिवम को पीटने लगे। विजय कांत और नीतीश कुमार ने रॉड से हमला कर दिया। जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आईं। पीछे से दीप शिरोमणि ने जान से मारने की नीयत से अवैध असलहे से फायर झोंक दिया। जिससे वह सभी बाल-बाल बच गए। चीखने- चिल्लाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तब तक हमलावर भाग गए। हमलावरों ने पूर्व में चल रहे मुकदमों को वापस लेने व पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित युवक ने थाना पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए अवगत कराया है। थाना निरीक्षक पप्पू सिंह ने बताया कि मेडिकल के लिए भेज दिया गया है। दूसरे पक्ष का भी शिकायती पत्र मिला है। जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।

chat bot
आपका साथी