बुलडोजर से स्कूल ढहाने के बाद मुक्त कराई सरकारी जमीन

संवाद सूत्र अछल्दा क्षेत्र के गांव इटैली में करीब 35 वर्षों से संचालित इंटर कालेज की दो मंजिल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 11:24 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 11:24 PM (IST)
बुलडोजर से स्कूल ढहाने के बाद मुक्त कराई सरकारी जमीन
बुलडोजर से स्कूल ढहाने के बाद मुक्त कराई सरकारी जमीन

संवाद सूत्र, अछल्दा : क्षेत्र के गांव इटैली में करीब 35 वर्षों से संचालित इंटर कालेज की दो मंजिला भवन पर प्रशासन ने रविवार को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया था। इसके बाद स्थानीय प्रशासन ने सरकारी जमीन को भी अपने कब्जे में ले लिया। लेकिन, स्कूल में करीब 700 छात्र-छात्राओं के सामने पठन-पाठन का संकट पैदा हो गया है। वहीं,गांव में दबी जुबान से लोग कह रहे थे कि कई गांवों में सरकारी भूमि पर लोगों का अभी भी कब्जा है। जमीन कब्जाने वाले आरोपितों पर भी ऐसी ही कार्रवाई की जानी चाहिए। खैर,प्रश्न अभी अनुत्तरित है कि वर्षों से चल रहे इंटर कालेज पर प्रशासन का शिकंजा अभी तक क्यों नहीं कस सका।

गांव इटैली निवासी राकेश यादव उर्फ योगेंद्र ने अपनी मां के नाम से वर्ष 1985 में श्रीमती सहोद्रा देवी जूनियर हाईस्कूल को माध्यमिक शिक्षा विभाग बोर्ड से इंटर तक की मान्यता प्राप्त कर कालेज संचालित किया। इसमें लगभग 700 से अधिक छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। ग्राम समाज की भूमि पर स्थापित कालेज भवन की शिकायत होने पर जांच हुई। इसमें अगस्त 2019 में एबीएसए अछल्दा ने जूनियर हाईस्कूल की मान्यता समाप्त करने की पत्रावली को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पटल पर भेजा था। शासन स्तर से मान्यता समाप्त होने के बाद मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। मार्च माह में भू माफिया चिह्नित करने की कार्रवाई में आरोपित को तहसील स्तरीय टास्क फोर्स की जांच रिपोर्ट में राकेश को भू माफिया घोषित किया गया। जिला मजिस्ट्रेट सुनील कुमार वर्मा के निर्देश पर कालेज की दो मंजिला इमारत को उपजिलाधिकारी राशिद अली के नेतृत्व में तहसील प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त कर दिया। आरोपित के पांच वर्ष पूर्व निर्मित एक अन्य विद्यालय दरबारी लाल यादव डिग्री कालेज इटैली को भी सील कर दिया गया। हालांकि इस विद्यालय में अभी तक शिक्षण कार्य शुरू नहीं हो सका था। इस जगह के बैनामा में की गई स्टांप चोरी का मामला न्यायालय में विचाराधीन है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित भू- माफिया के खिलाफ स्थानीय थाना समेत बिधूना कोतवाली में करीब आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। आरोपित 20 अक्टूबर से जेल में निरुद्ध है। उसकी अन्य जगह की भी जांच चल रही है। वहीं,माध्यमिक शिक्षक संघ चंदेल गुट के जिलाध्यक्ष उमाशंकर दीक्षित, होशियार सिंह, संरक्षक प्रेम नारायण दुबे ने कालेज भवन ध्वस्त करने की कार्रवाई को राजनीतिक द्वेष की भावना से प्रेरित बताया। उन्होंने इस प्रकरण की जानकारी शिक्षक एमएलसी राज बहादुर चंदेल को दी है।

chat bot
आपका साथी