यूपी बोर्ड के नतीजे में छात्राओं का रहा दबदबा

जागरण संवाददाता औरैया सीबीएसई द्वारा 12वीं के नतीजे घोषित होने के बाद उत्तर प्रदेश माध्यमि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 11:54 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 11:54 PM (IST)
यूपी बोर्ड के नतीजे में छात्राओं का रहा दबदबा
यूपी बोर्ड के नतीजे में छात्राओं का रहा दबदबा

जागरण संवाददाता, औरैया: सीबीएसई द्वारा 12वीं के नतीजे घोषित होने के बाद उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शनिवार को 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया। जिले का 99.80 फीसद रिजल्ट रहा है। रिजल्ट को देखने की कवायद में स्कूल व विद्यार्थी जुटे रहे। नतीजे में छात्राओं का दबदबा रहा है। उन्होंने लड़कों को काफी हद तक पीछे छोड़ दिया है। इस वर्ष बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट अभूतपूर्व रहा। कुछ को छोड़ दिया जाए तो अधिकांश का परिणाम सकारात्मक ही रहा है।

शहर के श्री गोपाल इंटर कालेज में हाईस्कूल की छात्रा स्नेहा मिश्रा ने 94.83 अंक अर्जित कर जिले में पहला स्थान पाया। इसी कालेज की छात्रा शैल्वी अग्रवाल ने 94.66 फीसद व छात्रा शिफा ने 94.16 अंक हासिल कर जिले में क्रमश: दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में पीबीआरपी इंटर कालेज दिबियापुर के 12वीं के छात्र प्रियांशु,प्रिया यादव,नित्या राजपूत व राघवेंद्र सिंह ने 95.8 पाकर संयुक्त रूप से जिले में पहला स्थान पाया। पीबीआरपी इंटर कालेज की साक्षी सिंह ने 93.2 फीसद अंक पाकर दूसरा व श्री गोपाल इंटर कालेज के छात्र क्रिस शुक्ल ने 91.20 फीसद अंक पाकर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इंटर में 10वीं, 11वीं व प्री-बोर्ड परीक्षा अंक और हाईस्कूल में 9वीं व छमाही परीक्षा के साथ स्कूल स्तर पर होने वाली परीक्षा के तहत रिजल्ट घोषित हुए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक चंद्रशेखर मालवीय का कहना है कि यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम संतोषजनक व गुणवत्तापूर्ण रहा है।

-------- एक नजर में विद्यार्थियों की संख्या

हाईस्कूल-

कुल विद्यार्थी- 23750 छात्र- 13391

छात्राएं- 10359

-----

इंटरमीडिएट-

कुल विद्यार्थी- 19844

छात्र- 11141

छात्राएं- 8703

chat bot
आपका साथी