अलग-अलग सड़क हादसों में तीन साधु समेत चार लोग घायल

जागरण टीम औरैया गुरुवार को जिले में अलग-अलग सड़क हादसे में तीन साधु समेत चार लोग घायल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 11:37 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 11:37 PM (IST)
अलग-अलग सड़क हादसों में तीन साधु समेत चार लोग घायल
अलग-अलग सड़क हादसों में तीन साधु समेत चार लोग घायल

जागरण टीम, औरैया: गुरुवार को जिले में अलग-अलग सड़क हादसे में तीन साधु समेत चार लोग घायल हो गया। घायलों को उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें सरकारी अस्पताल भेजा गया। हालत गंभीर होने पर घायलों को चिकित्सकों ने सैफई अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

पहला सड़क हादसा कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड गांव करमपुर के समीप गुरुवार को अपराह्न हुआ। यहां डंपर ने कार में टक्कर मार दी। इसमें कार सवार तीन साधु गंभीर रूप से घायल हो

गए। हादसे में चालक बाल-बाल बच गया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने तीनों साधुओं को सैफई अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घायल साधुओं में शिवनाथ गिरि (60 वर्ष), गंगा सागर (70 वर्ष) निवासी तिर्वा थाना पिउवा जनपद कुरुक्षेत्र हरियाणा व शिव नरायन (47 वर्ष) निवासी बादलपुर थाना बादलपुर जनपद गौतमबुद्ध नगर कार से वाराणसी से कुरुक्षेत्र हरियाणा जा रहे थे। कार कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड स्थित गांव करमपुर के समीप पहुंची थी कि सामने आ रहा एक डंपर जा भिड़ा। इसमें कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। तीनों साधु गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में कार चालक सुक्खा सिंह निवासी हरियाणा बाल-बाल बच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल साधुओं को 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने तीनों गंभीर घायल साधुओं को प्राथमिक उपचार के बाद सैफई अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बिधूना कोतवाली क्षेत्र के तीन अलग-अलग मार्गों पर हादसे हुए। इसमें एक ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने पर उसे सैफई के लिए

रेफर कर दिया। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एरवाकटरा-बिधूना मार्ग पर रठगांव के समीप बिधूना आ रही रोडवेज बस व एक अन्य ट्रक की भिड़ंत हो गई। इसमें ट्रक चालक सत्यदेव सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी जहरूलिया गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद सैफई अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं कस्बा के भगत सिंह चौराहे पर मूंग लेकर जा रहे ट्रक व गिट्टी लादे डंपर की भिड़ंत हो गई। इसमें दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। चालक व क्लीनर बाल-बाल बचे। वहीं चौबेपुर से दाना लादकर जा रहे ट्रक अनियंत्रित होकर बेला मार्ग से कुछ दूर पर डिवाइडर पर चढ़ गया। इसमें ट्रक चालक बलराम पुत्र शिवकुमार निवासी ऊसराहार थाना क्षेत्र इटावा बाल-बाल बचा।

chat bot
आपका साथी