चार लोगों ने दी कोरोना को मात, एक की मौत

जागरण संवाददाता औरैया कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं संक्रमितों की म

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 08:37 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 08:37 PM (IST)
चार लोगों ने दी कोरोना को मात, एक की मौत
चार लोगों ने दी कोरोना को मात, एक की मौत

जागरण संवाददाता, औरैया: कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं संक्रमितों की मौत का ग्राफ भी बढ़ रहा है। एक और संक्रमित की मौत हो गई है। जिससे अब तक 42 लोगों की कोरोना संक्रमण से जान गंवा चुके हैं। शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट के अनुसार 15 नए संक्रमित मिले हैं, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा 3,250 पहुंच गया है। वहीं चार रोगियों ने कोरोना को मात दे दी है जिससे कुल स्वस्थ होने की संख्या 2,993 पहुंच गई है। कुल 214 सक्रिय केस हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि 15 नए रोगी मिले है जिसमें शहरी क्षेत्र में ठठराई में दो व पढ़ीन दरवाजा में एक रोगी मिला है। इसके अलावा गेलगांव में सबसे अधिक पांच रोगी मिले हैं। एनटीपी कालोनी, ग्राम सेंगनपुर, लक्ष्मी नगर, असेनी, रुन्धा, रुपपुर, एरवाकटरा में एक-एक रोगी मिला है। वहीं 77 वर्षीय महिला निवासी पढ़ीन दरवाजा की दुखद मृत्यु हो गई है। संक्रमित होने के बाद वह 16 से 18 नवंबर तक कोविड एल-2 में भर्ती थी। इसके बाद सांस लेने में दिक्कत होने पर सैफई रिम्स रेफर कर दिया गया था। शुक्रवार को सुबह आठ बजे उनकी मृत्यु हो गई है।

उन्होने बताया कि चार मरीज ठीक हुए हैं। जिनमें तीन मरीज पिछले दस दिनों से होम आइसोलेशन में थे। उन्होने ने बताया कि जिले में अब तक 3,250 मरीज पाए जा चुके हैं। जिनमें 2,993 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 214 मरीज अभी भी सक्रिय हैं। वहीं अब तक कुल 42 लोगों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो चुकी है। उन्होने बताया कि शुक्रवार को 1,530 सैंपल लिए गए हैं जिसमें एंटीजन के 705 व आरटीपीसीआर के 824 और ट्रूनॉट से एक सैंपल लिया गया है।

chat bot
आपका साथी