बाढ़ से चौकन्ना प्रशासन, लोक निर्माण विभाग अभी भी उदासीन

संवाद सहयोगी अजीतमल बाढ़ की स्थिति पर प्रशासन लगातार नजर रखे हुए है। पूर्व में प्रभावित हु

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 12:03 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 12:03 AM (IST)
बाढ़ से चौकन्ना प्रशासन, लोक निर्माण विभाग अभी भी उदासीन
बाढ़ से चौकन्ना प्रशासन, लोक निर्माण विभाग अभी भी उदासीन

संवाद सहयोगी, अजीतमल : बाढ़ की स्थिति पर प्रशासन लगातार नजर रखे हुए है। पूर्व में प्रभावित हुए क्षेत्रों का दौरा कर लोगों को सहूलियत प्रदान करने की तैयारी में जुटा है। जबकि लोक निर्माण विभाग वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर कच्ची रास्ता बनाने के प्रति गंभीर नहीं दिख रहा। तहसील प्रशासन इसके लिए कई बार लोक निर्माण विभाग को पत्राचार कर चुका है।

बाढ़ की स्थिति में सिकरोड़ी, बड़ैरा, गोहानी कलां, गोहानी खुर्द, जाजपुर, असेवा, बीझलपुर आदि गांवों तक पानी पहुंच जाता है। गांव गोहानी कलां के मार्ग पर करीब बीस फीट पानी भर जाता है। इससे कई महीनों तक घरों से आवागमन बंद हो जाता है। पड़ोसी गांव गोहानी खुर्द के कच्चे संपर्क मार्ग पर जान जोखिम में डालकर दूसरे गांव व कस्बों तक पहुंच पाते हैं। सन 2016 में बाढ़ से गोहानी कलां का संपर्क मार्ग करीब एक पखवारे के लिए बंद हो गया था। इस गांव के लोग करीब चार किलोमीटर का चक्कर काटकर गोहानी खुर्द के संपर्क मार्ग से होकर कस्बा पहुंच पाते थे। बारिश में भी यह मार्ग कठिन हो जाता है। तत्कालीन जिलाधिकारी के आदेश पर तहसील प्रशासन ने लोक निर्माण विभाग को पत्राचार किया था। लोक निर्माण विभाग ने मार्ग दुरुस्त नहीं कराया है। ग्रामीणों का कहना है बाढ़ के समय यह मार्ग से काफी मदद मिल सकती है।

--------------------------------

तहसील प्रशासन की तैयारियां

कुल चार बाढ़ नियंत्रण केंद्र बनाए गए हैं। इनसे संबंधित सात चौकियां हैं।

-यमुना नदी के अंतर्गत मलगंवा मंदिर व बवाइन डाक बंगला केंद्र बनाए गए हैं। इनमें अमावता इंटर कालेज व प्राथमिक विद्यालय बड़ैरा, बवाइन व बीझलपुर चौकियां बनाई गई हैं। सेंगुर नदी के अंतर्गत बल्लापुर जूनियर हाईस्कूल व शांती देवी माध्यमिक विद्यालय ऊंचा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें जूनियर हाईस्कूल बल्लापुर व प्राथमिक विद्यालय रहमापुर, ऊंचा चौकी बनाई गई हैं।

-------------------------------

यमुना में बाढ़ से प्रभावित गांव

बड़ैरा, गोहानी कलां, सिकरोड़ी, बंशियापुर, बरदौली, मिश्रपुर मानिकचंद, फरिहा, गोहानी खुर्द, कैथोली, गूंज, असेवा, जुहीखा, बीझलपुर, ततारपुर कलां अधिक प्रभावित होते हैं। जबकि नखतपुर,सिमार, असेवटा, भूरेपुर कलां, सिखरना, बबाइन, पहाड़पुर पर कम प्रभाव रहता है।

---------------------------

सेंगुर नदी से मिरजापुर मुआहिज, ऊंचा, शेखूपुर आधारसिंह, सबलपुर, रहमापुर, सहदपुर, रतनपुर गढि़या, अजुआपुर, बल्लापुर, सुउटपुर, सौहरी गढि़या प्रभावित होते हैं।

------------------------------

- सिकरोड़ी में पांच, बीझलपुर में पांच, गोताखोर चिह्नित किए गए हैं।

-------------------------

बड़ी नाव तहसील क्षेत्र में नहीं है। सिकरोड़ी में चार, मुरादगंज में 10 व अयाना में एक छोटी नाव है।

-----------------------------

चिन्हित किये गए 21 नाविक

- सिकरोड़ी में 09

- जुहीखा में 10

- बीझलपुर में 02

chat bot
आपका साथी