निरीक्षण में मिली खामियां, निलंबन की संस्तुति

संवाद सहयोगी बिधूना औरैया कृषक कृषि प्रोड्यूसर कंपनी के धान क्रय केंद्र नवादा धांदू का स

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 07:36 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 07:36 PM (IST)
निरीक्षण में मिली खामियां, निलंबन की संस्तुति
निरीक्षण में मिली खामियां, निलंबन की संस्तुति

संवाद सहयोगी, बिधूना : औरैया कृषक कृषि प्रोड्यूसर कंपनी के धान क्रय केंद्र नवादा धांदू का सोमवार को एसडीएम ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान खामियां मिलने पर उन्होंने केंद्र प्रभारी को फटकार लगाई और केंद्र प्रभारी के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई किए जाने की संस्तुति की है। उन्होंने बताया कि भुगतान की किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है।

सोमवार को एसडीएम राशिद अली खान ने औरैया कृषक कृषि प्रोड्यूसर कंपनी के धान खरीद केंद्र का औचक निरीक्षण किया। जहां उन्हें केंद्र प्रभारी कृष्ण मुरारी तो मौजूद मिले, लेकिन धान खरीद केंद्र पर न तो अभिलेख मिले और न ही टोकन रजिस्टर ही मिला। एसडीएम को मौके पर नमी मापक यंत्र भी नहीं मिला। धान खरीद के लिए लगाए गए बैनर में एजेंसी का सही नाम लिखा नहीं मिला। किसानों के बैठने के साथ अन्य व्यवस्थाएं भी दुरुस्त नहीं मिली। उप जिलाधिकारी ने जिलाधिकारी को भेजी रिपोर्ट में केंद्र प्रभारी कृष्ण मुरारी के निलंबन की संस्तुति की है। एसडीएम ने बताया कि पीएफएमएस के सभी भुगतान किया जा रहा है। किसानों को तीन-चार दिन के अंदर पैसा मिल जाता है। उन्होंने कहा कि सात किलोमीटर के दायरे में यदि कोई भी केंद्र प्रभारी खरीदने से मना करता है, तो तत्काल उन्हें जानकारी दें, ताकि केंद्र प्रभारी के विरुद्ध कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि ग्रेड बी का धान 1868 रुपये के एमएसपी पर खरीदा जा रहा है। किसान बिचौलियों के माध्यम से धान बेचकर अपना नुकसान न करें और खरीद केंद्र पर धान विक्रय कर फसल का वाजिब मूल्य ले।

chat bot
आपका साथी