जिले में कुष्ठ रोग के पांच नए मरीज मिले

जागरण संवाददता, औरैया : जनपद में इस समय अभियान चलाकर कुष्ठ रोगियों की तलाश की जा रही ह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 11:46 PM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 11:46 PM (IST)
जिले में कुष्ठ रोग के पांच नए मरीज मिले
जिले में कुष्ठ रोग के पांच नए मरीज मिले

जागरण संवाददता, औरैया : जनपद में इस समय अभियान चलाकर कुष्ठ रोगियों की तलाश की जा रही है। इसके लिए विभाग की ओर से सैकड़ों टीमें लगाई गई है। अभी पांच दिन में पांच मरीज टीम ने तलाश लिए हैं। जिनका इलाज किया जाना शुरू हो गया है। वहीं टीम के द्वारा अभी 899 लोग संदिग्ध पाए गए हैं। जिनकी जांच की जा रही है।

कुष्ठ रोगी खोजी अभियान के तहत स्वस्थ विभाग ने 1532 टीमों को लगाया है। जिसमें 306 सुपरवाइजर भी शामिल हैं। अभी तक पांच दिन के भीतर पांच लोगों को कुष्ठ रोग से ग्रसित लोगों को पाया है। जिला कुष्ठ सलाहकार विशाल अग्निहोत्री ने बताया कि यह अभियान 15 फरवरी से 28 फरवरी तक चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी तक 899 लोग संदिग्ध पाए गए हैं। जिनकी जांच की जा रही है। वहीं कुष्ठ रोगियों का इलाज किया जा रहा है। जनपद भर में 133 अभी तक रोगी हैं। जिनका विभाग की ओर से समुचित इलाज किया जा रहा है। एक नजर आंकड़े पर

ब्लॉक संदिग्ध लोगों की संख्या

अछल्दा 47

बिधूना 51

भाग्यनगर 172

अजीतमल 143

एरवाकटरा 74

सहार 186

औरैया 186

chat bot
आपका साथी