फर्जी तरीके से धान खरीदने पर केंद्र प्रभारी पर दर्ज होगी एफआइआर

जागरण संवाददाता औरैया मंगलवार कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम की अध्यक्षता में एक नवंबर से श

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 11:08 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 11:08 PM (IST)
फर्जी तरीके से धान खरीदने पर केंद्र प्रभारी पर दर्ज होगी एफआइआर
फर्जी तरीके से धान खरीदने पर केंद्र प्रभारी पर दर्ज होगी एफआइआर

जागरण संवाददाता, औरैया : मंगलवार कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम की अध्यक्षता में एक नवंबर से शुरू होने वाली धान खरीद की तैयारियों को लेकर क्रय केंद्र प्रभारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि जनपद में धान खरीद एक नवंबर से शुरू होगी, जो 28 फरवरी तक चालू रहेगी। किसान अपनी सुविधा के अनुसार जनपद या जनपद से सटे जनपद के किसी केंद्र का टोकन प्राप्त कर अपना धान बेच सकते हैं। शासन द्वारा धान कॉमन का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1940 रुपए प्रति क्विंटल एवं ग्रेड ए धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1960 रुपये निर्धारित किया गया है।

डीएम सुनील कुमार वर्मा ने कहा कि अगर धान की खरीद में अनियमितता पाई गई, तो केंद्र प्रभारियों पर कार्रवाई की जाएगी। केंद्र प्रभारी ईमानदारी व निष्ठावान होकर सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में कार्य करें, जिससे छोटे-छोटे किसानों से भी धान की खरीद की जा सके। केंद्र पर कांटा, नमी मापक यंत्र, इलेक्ट्रॉनिक झरने, बोरे, लैपटॉप, कंप्यूटर, किसानों की धान तौल में विलंब होने पर रुकने तथा पानी सहित आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कर लें। अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान ने कहा कि धान क्रय केंद्रों पर आने वाले किसानों से आनलाइन टोकन के माध्यम से धान खरीदा जाए। धान बेचने आए किसान को बेवजह न लौटाया जाए। दलालों और बिचौलियों को केंद्र से दूर रखा जाए। केंद्र पर कोई भी फर्जी खरीद नहीं होनी चाहिए अन्यथा केंद्र प्रभारी के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई जाएगी। केंद्र पर सभी जरूरी अभिलेख मौजूद होने चाहिए। केंद्र समय से खुलना चाहिए एवं समय पर ही बंद होना चाहिए किसानों की समस्याओं का समाधान किया जाए।

chat bot
आपका साथी