महिला डाक्टर से अभद्रता करने पर सीएमएस समेत चार स्वास्थ्य कर्मियों पर एफआइआर

जागरण संवाददाता औरैया 50 शैय्या संयुक्त जिला चिकित्सालय में तैनात एक महिला चिकित्सक ने अस्पता

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 11:47 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 11:47 PM (IST)
महिला डाक्टर से अभद्रता करने पर सीएमएस समेत चार स्वास्थ्य कर्मियों पर एफआइआर
महिला डाक्टर से अभद्रता करने पर सीएमएस समेत चार स्वास्थ्य कर्मियों पर एफआइआर

जागरण संवाददाता, औरैया: 50 शैय्या संयुक्त जिला चिकित्सालय में तैनात एक महिला चिकित्सक ने अस्पताल के सीएमएस समेत चार स्वास्थ्य कर्मचारियों पर अभद्रता किए जाने का आरोप लगाया है। शनिवार देर शाम महिला चिकित्सक ने उच्चाधिकारियों को पूरा मामला बताया। इसके बाद सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। पीड़ित चिकित्सक द्वारा लगाए गए आरोपों के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू करते हुए आरोपितों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है। अभद्रता किए जाने का मामला उठा महिला चिकित्सक ने सीएमएस व स्वास्थ्यकर्मियों के कृत्यों को रिपोर्ट दर्ज करवाने के माध्यम से उजागर कर दिया है।

सदर कोतवाली पुलिस के अनुसार महिला चिकित्सक की तहरीर पर 50 शैय्या संयुक्त जिला चिकित्सालय में तैनात मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डा. प्रमोद कटियार समेत चार स्वास्थ्य कर्मियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। महिला चिकित्सक ने बताया कि वह 50 शैय्या अस्पताल में पिछले एक साल से दंत रोग विशेषज्ञ पद पर तैनात है। डा. प्रमोद कटियार के अलावा फार्मासिस्ट सतपाल कटियार, गुणवत्ता प्रबंधक सुभाष व लैब टेक्नीशियन अखिलेश उनसे आए दिन कमेंट्स व अभद्रता करते थे। इसका कई बार विरोध किया लेकिन उनकी हरकतें नहीं सुधरी। मोबाइल फोन पर फालतू के मैसेज भेजे गए। इसके अलावा कुछ वीडियो भी भेजी गई। 20 जुलाई की सुबह वह अस्पताल में मरीजों को देख रही थीं। राउंड पर डा. प्रमोद कटियार थे। उन्होंने इस दौरान बिना वजह अभद्र टिप्पणी की। ओपीडी में अपना काम निपटा कर वह सतपाल के पास गई तो उन्होंने भी अभद्र व्यवहार किया।

--------------

'महिला चिकित्सक की तहरीर के आधार पर सीएमएस समेत आरोपित स्वास्थ्य कर्मियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।'

-अपर्णा गौतम, पुलिस अधीक्षक

chat bot
आपका साथी