मारपीट कर रंगदारी मांगने के मामले में पांच पर एफआइआर

संवाद सहयोगी अजीतमल नगर पंचायत में आउटसोर्सिंग कर्मचारी से रंगदारी मांगने और मारपीट कि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 04:41 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 04:41 PM (IST)
मारपीट कर रंगदारी मांगने के मामले में पांच पर एफआइआर
मारपीट कर रंगदारी मांगने के मामले में पांच पर एफआइआर

संवाद सहयोगी, अजीतमल: नगर पंचायत में आउटसोर्सिंग कर्मचारी से रंगदारी मांगने और मारपीट किए जाने के मामले में पांच नामजद लोगों को खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नगर पंचायत बाबरपुर में आउटसोर्सिंग माध्यम से जेसीबी चालक के पद पर बाबरपुर निवासी सूरजपाल पुत्र रामभरोसे कार्यरत है। 14 सितंबर को क्षेत्र में लावारिस मृत गाय की सूचना पर अन्य साथी कर्मचारी कमल दोहरे के साथ वह बाइक से मोहल्ला फिरोज नगर स्थित गैराज से जेसीबी निकालने जा रहा था। जब गैराज के पास पहुंचा। आरोप है कि मोहल्ले की गलियों में अतिक्रमण किए नामजदों ने वहां से निकलने के लिए पांच हजार रुपये रंगदारी मांगी। न देने पर उसे बाइक से उतारकर एक घर मे घसीट ले गए और जान से मार दिए जाने की बात कहते हुए मारपीट शुरू कर दी। शोर गुल सुनकर गैराज पर मौजूद चौकीदार व अन्य लोग मौके पर आ गए और उसे बचाया। बावजूद आरोपितों ने ईंट-पत्थर से हमला बोल दिया और बाइक तोड़ दी। मारपीट के दौरान उसका मोबाइल, सोने के चेन व पांच हजार रुपये कहीं गिर गए। घटना से गुस्साएं कर्मचारियों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी। कोतवाली निरीक्षक रामसहाय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर कस्बा के मोहल्ला फिरोजनगर निवासी मंगली पुत्र अशरफ, मसीउल्ला पुत्र सफी, आरिफ, असलम पुत्र रहीश, छोटू पुत्र असरफ के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली है।

chat bot
आपका साथी