ग्राम पंचायत समिति के गठन के दौरान मारपीट, चार लोगों के खिलाफ कार्रवाई

संवादसूत्र अयाना त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत सदस्यों का चुनाव न हो पाने की वजह से पंच

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 11:23 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 11:23 PM (IST)
ग्राम पंचायत समिति के गठन के दौरान मारपीट, चार लोगों के खिलाफ कार्रवाई
ग्राम पंचायत समिति के गठन के दौरान मारपीट, चार लोगों के खिलाफ कार्रवाई

संवादसूत्र, अयाना: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत सदस्यों का चुनाव न हो पाने की वजह से पंचायतों की समितियों का गठन नहीं हो पाया था। बुधवार को ग्राम पंचायत नवादा ज्वाला प्रसाद में समिति के गठन को लेकर बैठक थी। इसी दौरान सदस्यों में कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई। इसमें दोनों पक्षों से ईंट चलना शुरू हो गई। घटना में एक महिला ग्राम पंचायत सदस्य के पति घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह स्थिति संभालते हुए चार लोगों का शांतिभंग में चालान किया।

ग्राम पंचायत नवादा ज्वाला प्रसाद में सदस्यों द्वारा समितियों के गठन को लेकर झगड़ा हो गया, जिससे समितियों का गठन नहीं हो पाया। जैसा कि बताया गया है कि 20 जून को भी इसी बात को लेकर पंचायत में झगड़ा हुआ था, लेकिन सचिव की लापरवाही के चलते पुलिस और प्रशासन को बगैर सूचना दिए बुधवार फिर से वहां समितियों के गठन के लिए पहुंचे पंचायत सचिव और उनके साथी अरमान के सामने दोबारा समितियों को लेकर विवाद हो गया। नौबत मारपीट तक पहुंच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की। पुलिस का कहना है कि गांव के प्राथमिक विद्यालय में समितियों के गठन के लिए सभी को बुलाया गया। इसमें पंचायत के सभी नवनियुक्त सदस्य छोटे, सर्वेश कुमार, शकुंतला, मथुरा प्रसाद, विनीता, रामकली, सपना, अजय, प्रांशी, गुंजन, लीलावती और सरिता देवी मौके पर मौजूद थे। 20 जून को हुए विवाद को लेकर आपस में दोबारा विवाद बढ़ गया। बैठक का वीडियो बृजेश कुमार पुत्र स्वामी द्वारा बनाए जाने पर वहां मौजूद कल्लू ने विरोध किया। सदस्य दो भागों में बंट गए, जिससे वहां पर पंचायत के गठन में आपस में कहासुनी होने पर मारपीट शुरू हो गई। देखते ही देखते वहां पर ईंट चलने लगी। थाना निरीक्षक नवनीत सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। घटना में ग्राम पंचायत सदस्य रामवती के पति दशरथ के सिर पर ईंट लगने से चोट आई है। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। घटना में चार लोगों का शांतिभंग में चालान किया गया है। रामशरण पुत्र बाबूराम, छोटेलाल पुत्र शिवकुमार, बृजेश कुमार पुत्र स्वामी दीन व मोनू का चालान किया गया है।

chat bot
आपका साथी