डीएपी खाद देने में कटौती पर बिफरे किसान

संसू कंचौसी फसलों की अच्छी पैदावार के लिए डीएपी खाद की मांग ज्यादा है। शासन की ओर से कि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 05:44 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 05:44 PM (IST)
डीएपी खाद देने में कटौती पर बिफरे किसान
डीएपी खाद देने में कटौती पर बिफरे किसान

संसू, कंचौसी: फसलों की अच्छी पैदावार के लिए डीएपी खाद की मांग ज्यादा है। शासन की ओर से किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराई गई है। जिले में चार हजार मीट्रिक टन से ज्यादा इसकी उपलब्धता होने के बावजूद किसान परेशान हो रहे। सोमवार को कंचौसी बान बाजार साधन सहकारी समिति पर कटौती किए जाने पर किसानों ने नाराजगी जताई। आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र पर मनमाना रवैया अपनाया जा रहा है।

डीएपी खाद की किल्लत को दूर करने के प्रयास जारी है। करीब तीन दिन पूर्व 1300 मीट्रिक टन डीएपी खाद इटावा से औरैया के लिए भेजी गई थी। सक्रिय 62 समितियों को इसकी उपलब्धता कराई गई। इसके अलावा सचिवों को निर्देश दिए गए कि किसानों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। बावजूद इसके हीलाहवाली की जा रही। सोमवार को कंचौसी बान बाजार साधन सहकारी समिति पर खाद देने में कटौती की गई। किसानों का कहना था कि तीन सौ पैकेट डीएपी खाद समिति पर पहुंची थी। सुबह 10 बजे से खाद लेने के लिए वह लोग लाइन में लग गए। मांग के अनुसार उन्हें खाद नहीं मिल सकी। वहीं, सचिव महेश चंद से इसकी शिकायत की तो जवाब संतोषजनक नहीं मिला। किसानों में रामप्रकाश, देव सिंह व बबूल ने बताया कि शासन व प्रशासन की मंशानुसार समितियों पर मनमानी की जा रही है। जिला कृषि अधिकारी शैलेंद्र कुमार वर्मा के मुताबिक डीएपी खाद की उपलब्धता जिले में पर्याप्त है। बावजूद इसके यदि कोई समस्या आ रही है तो उसे दूर कराने का प्रयास किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी