तिलहन वाली फसलों में सल्फर का प्रयोग जरूर करें किसान

संवादसूत्र फफूंद कृषि विज्ञान केंद्र परवाहा एवं इफको के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को प्रश्ि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 09:40 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 09:40 PM (IST)
तिलहन वाली फसलों में सल्फर का प्रयोग जरूर करें किसान
तिलहन वाली फसलों में सल्फर का प्रयोग जरूर करें किसान

संवादसूत्र, फफूंद: कृषि विज्ञान केंद्र परवाहा एवं इफको के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कहा गया कि तिलहन वाली फसलों में सल्फर का प्रयोग जरूर करें।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहायक निबंधक एवं सहायक आयुक्त कमलाकांत मिश्रा रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि विज्ञानी डॉ.अनंत कुमार ने कहा कि तिलहन वाली फसलों में सल्फर के प्रयोग से तेल की मात्रा तो बढ़ेगी साथ ही साथ गुणवत्ता भी आएगी । उन्होंने जैविक उर्वरकों के बारे में विस्तार से समझाया। फसल विज्ञानी डॉ. एसके सिंह ने उर्वरकों की महत्ता पर बल देते हुए कहा कि मृदा की जांच के आधार पर ही उर्वरकों का प्रयोग करें। उर्वरकों के अधिक प्रयोग करने से कीट व बीमारियों के लगने की संभावना बढ़ जाती है इसलिए अनुशंसित मात्रा का ही प्रयोग करें। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता कमलाकांत मिश्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी अपने लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए समिति का व्यवसाय बढ़ाएं तथा जैविक उर्वरक, सागरिका, जल विलेयकों के साथ-साथ सल्फर की भी किसानो को उनकी उपयोगिता बताकर किसानों तक पहुंचाएं। इस अवसर पर कृष्ण मोहन शर्मा अपर जिला सहकारी अधिकारी ने भी प्रबंधकों को संबोधित कर कहा कि किसानों की सेवा बेहतर रूप से तभी कर सकते हैं जो आज के प्रशिक्षण में बताया गया है उसको किसानों के बीच ले जाकर प्रयोग कराकर किसानों की फसलों से लाभ अर्जित करा सकें।

chat bot
आपका साथी