इफको ई-बाजार खाद बिक्री केंद्र पर किसानों का हंगामा

संवाद सूत्र अछल्दा फसलों की अच्छी पैदावार के लिए जरूरी डीएपी खाद किसानों को उपलब्धता के बा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 05:09 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 05:09 PM (IST)
इफको ई-बाजार खाद बिक्री केंद्र पर किसानों का हंगामा
इफको ई-बाजार खाद बिक्री केंद्र पर किसानों का हंगामा

संवाद सूत्र, अछल्दा: फसलों की अच्छी पैदावार के लिए जरूरी डीएपी खाद किसानों को उपलब्धता के बावजूद नहीं मिल पा रही। जिस कारण किसान आए दिन सक्रिय साधन सहकारी समितियों व केंद्रों पर हंगामा कर रहे। गुरुवार को नवीन गल्ला मंडी निकट नेविलगंज रोड स्थित इफको ई-बाजार खाद बिक्री केंद्र पर थंब इप्रेशन के लिए मुहैया कराई गई प्वाइंट आफ सेल मशीन तकनीकी दिक्कतों से बंद हो गई। जिस कारण केंद्र को अंदर से बंद कर दिया गया। ऐसे में खाद लेने पहुंचे लगभग 300 किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। वह शोर शराबा करने लगे। जिन्हें समझाने और स्थिति को सामान्य करने के लिए अछल्दा पुलिस की मदद कृषि विभाग के अधिकारियों को लेनी पड़ी। मशीन को ठीक कराने के बाद दोपहर करीब 12.30 बजे वितरण शुरू कराया जा सका।

जिले में करीब चार हजार मीट्रिक टन डीएपी खाद की उपलब्धता है। इसके बाद भी सुचारू व्यवस्था को अपनाया नहीं जा रहा। किसान परेशान हो रहे। उन्हें बाहर से डीएपी की बोरी 14 से 15 सौ रुपये तक में खरीदनी पड़ रहीं है। नवीन गल्ला मंडी निकट नेविलगंज रोड स्थित इफको ई-बाजार खाद बिक्री केंद्र पर गुरुवार को पहुंचे किसानों को शटर डाउन मिला। जानकारी पर पता चला कि अंदर से केंद्र बंद कर ताला डाल दिया गया है। इस पर किसानों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। जानकारी होने पर जिला कृषि अधिकारी शैलेंद्र कुमार वर्मा ने केंद्र प्रभारी से जानकारी की। थंब इंप्रेशन मशीन न चलने की बात उन्होंने बताई। इसके बाद एक इंजीनियर को भेज समस्या का निस्तारण कराया जा सका। शैलेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि खाद वितरण में किसानों से उनके अंगूठे का निशान लिया जा रहा है। इसके लिए भी केंद्रों व समितियों को प्वाइंट आफ सेल मशीन दी गई है। किसानों के हंगामे की बात से इन्कार करते हुए कहा कि मशीन के ठीक होने के बाद वितरण कार्य शुरू कराया जा सका था। वहीं आवंटन हो चुकी डीएपी को 43 केंद्रों पर भेजा जा चुका है।

chat bot
आपका साथी