पिकअप में लदी बोरी समेत गिरा किसान, गई जान

संसू अछल्दा थाना क्षेत्र के गांव लक्ष्मनपुर माफी में मंगलवार देर शाम पिकअप पर लदी धान की बोरी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 06:30 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 06:30 PM (IST)
पिकअप में लदी बोरी समेत गिरा किसान, गई जान
पिकअप में लदी बोरी समेत गिरा किसान, गई जान

संसू, अछल्दा: थाना क्षेत्र के गांव लक्ष्मनपुर माफी में मंगलवार देर शाम पिकअप पर लदी धान की बोरी मकान के छज्जे से टकरा गई। इसमें बोरी समेत उस पर बैठा किसान जमीन पर जा गिरा। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे चालक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया। जहां उपचार शुरू होने से पहले मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव बुधवार स्वजन को सुपुर्द किया गया। घटना से मृतक की पत्नी व स्वजन का रो-रोकर हाल बेहाल रहा।

गांव लक्ष्मनपुर माफी निवासी 44 वर्षीय भारत सिंह राठौर पुत्र लालता प्रसाद बोरी में धान भरकर उसे पिकअप में लदवाने के बाद मंगलवार देर शाम गल्ला मंडी आढ़त पर जा रहे थे। एक के ऊपर एक कई बोरी होने से ऊपरी हिस्सा गांव की गली से पिकअप निकलते समय एक मकान के छज्जे से टकरा गया। इसमें धान की कुछ बोरी गिर गई। बोरियों पर बैठे भारत सिंह भी गिर पडे़। सिर में गंभीर चोट आने के कारण वह अचेत हो गए। चालक ने आनन-फानन 108 एंबुलेंस को सूचना दी। इसके बाद घायल भारत को सीएचसी पर भर्ती कराया गया। कुछ देर में उपचार शुरू होते ही उनकी मौत हो गई। स्वजन को हादसे की जानकारी दी गई। अछल्दा थाना उप निरीक्षक अमर सिंह पटेल ने शव का पंचनामा भरवाने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर मृतक की तीन बेटियां व स्वजन पहुंचे थे। बुधवार को पोस्टमार्टम होने के बाद शव उनके सुपुर्द किया गया। हादसे की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी