स्थलीय सत्यापन बाद तय होंगे परीक्षा केंद्र

जागरण संवाददाता औरैया माध्यमिक शिक्षा विभाग ने बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए कवायद तेज कर दी ह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 05:58 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 05:58 PM (IST)
स्थलीय सत्यापन बाद तय होंगे परीक्षा केंद्र
स्थलीय सत्यापन बाद तय होंगे परीक्षा केंद्र

जागरण संवाददाता, औरैया: माध्यमिक शिक्षा विभाग ने बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए कवायद तेज कर दी है। परीक्षा केंद्र निर्धारण के लिए सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों से सुविधाओं की सूचना मांग ली गई है। साथ ही उसको परिषद की वेबसाइट पर अपलोड भी कराया जा रहा है। सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही परीक्षा केंद्रों के बनाए जाने का निर्णय लिया जाएगा।

बोर्ड परीक्षा के लिए बनाए जाने वाले परीक्षा केंद्रों में अब सुविधाओं पर जोर दिया जाता है। जिन विद्यालयों में सभी सुविधाएं पूरी होती हैं उनको ही परीक्षा केंद्र के लिए चयनित किया जाता है। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड को आनलाइन सूचना देती होती है। साथ ही विद्यालयों की सूची भी संलग्न की जाती है। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने सभी राजकीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, वित्तविहीन विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को पत्र जारी कर सूचना मांगी थी। जिला विद्यालय निरीक्षक चंद्रशेखर मालवीय ने बताया कि विद्यालयों से फर्नीचर, इज्जतघर, बिजली, पानी की व्यवस्था सहित अन्य सभी सुविधाओं की जानकारी मांगी गई थी। जिसको परिषद की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। अब सत्यापन कराया जाएगा और उसकी पूरी जानकारी बोर्ड को भेजी जाएगी। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। प्रशासन स्तर पर भी परीक्षा केंद्र निर्धारण सत्यापन को लेकर समिति बनेगी।

chat bot
आपका साथी