बिजली) जगह-जगह खुले पड़े तार, आए दिन होते फाल्ट

जागरण संवाददाता औरैया बिजली विभाग की कमजोर कड़ी की पोल हल्की बारिश व बूंदाबांदी होने

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 11:37 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 11:37 PM (IST)
बिजली) जगह-जगह खुले पड़े तार, आए दिन होते फाल्ट
बिजली) जगह-जगह खुले पड़े तार, आए दिन होते फाल्ट

जागरण संवाददाता, औरैया: बिजली विभाग की कमजोर कड़ी की पोल हल्की बारिश व बूंदाबांदी होने से ही खुलती नजर आ रही है। पानी की थोड़ी बूंदें पड़ते ही खुले तारों से स्पार्किंग होने लगती है। जो कभी-कभी इतना विकराल रूप धारण कर लेती है कि उपभोक्ताओं को घंटों बिजली ठप होने का दंश झेलना पड़ता है। खुले पड़े तारों को हटवाने को कई बार लोग कह भी चुके है। लेकिन, संबंधित अफसरों के कानों में जूं तक नहीं रेंगती है।

सही मायने में मानसून ने अभी तक दस्तक भी नहीं दी है। सिर्फ मौसम में थोड़ा बदलाव होने व सप्ताह में एक-दो दिन ही बारिश होने से स्पार्किंग, फाल्ट का सिलसिला शुरू हो गया। इस सप्ताह में तीन दिन केबल जलने, फाल्ट होने व व ट्रांसफार्मर के फ्यूज उड़ने से उपभोक्ताओं को रातें अंधेरे में गुजारनी पड़ी। शहर की घनी बस्ती में इतनी उमस बढ़ जाती है कि बिना पंखा के मच्छर रात में जागने को मजबूर कर देते हैं। बिजली आने पर यदि आंख लग जाए तो जाने पर आंख खुलते भी देर नहीं लगती। बिजली आपूर्ति का यही रवैया बना रहा तो तेज बारिश में स्थिति और भी बदहाल होगी। पूरे सप्ताह में आवास विकास के ट्रासफार्मर, सत्तेश्वर के ट्रांसफार्मर की केबिल जल चुकी हैं। रविवार को अस्पताल के बाहर रखे ट्रांसफार्मर में ही आग लग गई। हालांकि, कुछ समय बाद इसे बुझा दिया गया। बिजली आपूर्ति की आवाजाही से ब्रह्मनगर, आवास विकास, बदनपुर, दयालपुर, आर्यनगर आदि मोहल्ले के लोग आए दिन परेशान होते हैं। इस तरह की बदहाली बिजली कर्मचारियों की आधी अधूरी तैयारियों की ओर इशारा करती है।

chat bot
आपका साथी