टीकाकरण के प्रति जागरूक करने वाले बुजुर्ग होंगे सम्मानित

जागरण संवाददाता औरैया जिले में कोरोना संक्रमण के प्रभाव को खत्म करने के लिए वैक्सीनेशन ज

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 11:53 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 11:53 PM (IST)
टीकाकरण के प्रति जागरूक करने वाले बुजुर्ग होंगे सम्मानित
टीकाकरण के प्रति जागरूक करने वाले बुजुर्ग होंगे सम्मानित

जागरण संवाददाता, औरैया: जिले में कोरोना संक्रमण के प्रभाव को खत्म करने के लिए वैक्सीनेशन जरूरी है। प्रशासन इस पर बल देकर शहर से गांव तक प्रचार- प्रसार व लोगों में जागरूकता लाने का हर प्रयास कर रही है। इसके लिए अधिकारियों की टीम पूरी ताकत से काम करे। इस संबंध में जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की।

बुधवार को वैक्सीनेशन की प्रगति के बारे में समीक्षा कर जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने न्याय पंचायत वार टीम गठित कर वैक्सीनेशन पर जोर देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गठित टीमें अपनी भूमिकाओं का निष्ठा और लगन के साथ निर्वहन करें। लोगों के भ्रम को दूर कर वैक्सीनेशन को और तेजी के साथ बढ़ाएं, जिससे लोगों को कोरोना महामारी से सुरक्षित किया जा सके। कोरोना की प्रथम व द्वितीय लहर में जिन ब्लाकों में अधिक मामले आए, वहां पर वैक्सीनेशन को और तेज किया जाए। संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर अधिकारियों को पहले से ही तैयारी बनाए रखने के निर्देश दिए। स्वयं टीकाकरण कराकर अन्य लोगों को प्रेरित करने वाले बुजुर्गों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाए। सभी न्याय पंचायतों में दो दिन लोगों को जागरूक कर रजिस्ट्रेशन व टीकाकरण भी किया जाए। इसके लिए अधिक से अधिक लोगों को बैनर आदि के माध्यम से प्रेरित किया जाए। बिधूना बीडीओ ने बताया कि मऊ गांव के 80 फीसद लोगों ने स्वयं रजिस्ट्रेशन कराकर वैक्सीन की डोज लगवा ली हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे गांव में जिसने अच्छा कार्य किया हो ऐसे लोगों को चिन्हित कर सम्मानित किया जाए। उन्होंने निगरानी समिति के साथ लेखपाल, सचिव, कोटेदार, अध्यापकों का भी सहयोग लिया जाए। इसकी मॉनीटरिग हर दिन की जाए।

chat bot
आपका साथी