विकास कार्यों को गति देने की कवायद

जागरण संवाददाता औरैया कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले करीब डेढ़ साल से सरकार की ल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 11:22 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 11:22 PM (IST)
विकास कार्यों को गति देने की कवायद
विकास कार्यों को गति देने की कवायद

जागरण संवाददाता, औरैया: कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले करीब डेढ़ साल से सरकार की लाभकारी योजनाएं पात्रों तक नहीं पहुंच रही थी। संक्रमण की चेन काफी हद तक टूट गई है। ऐसे में जिला प्रशासन ने विकास कार्यों के साथ सरकार की योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाए जाने के लिए कमर कसते हुए कवायद शुरू की है। हाल ही में डीएम ने 31 बिदुओं पर समीक्षा बैठक भी की थी। कार्यों में तेजी लाए जाने के निर्देश मातहतों को दिए।

कोरोना संक्रमण की टूटती चेन के बाद धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं। दूसरी लहर के प्रभाव के कम होने पर सरकार की लाभकारी योजना प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास, वृद्धावस्था पेंशन के प्रति प्रशासन की गतिविधियां बढ़ गई हैं। योजनाओं का लाभ पाने के लिए हो चुके आवेदनों का सत्यापन शुरू करा दिया गया है। बीते दिनों डीएम सुनील कुमार वर्मा ने समीक्षा बैठक कर मातहतों को निर्देश दिए कि वह कार्य में तेजी लाए और पात्रों को सरकार की योजनाओं से लाभांवित कराए। निर्धारित समय के अंदर कार्य पूरा न होने पर लापरवाह जिम्मेदार अधिकारियों को कार्यवाही की जाएगी। डीएम से सख्त रूख को देखते हुए अधिकारी अब कार्यालय में बैठक कर कर्मचारियों के साथ काम निपटाते नजर आ रहे हैं। साथ ही पात्रों की सूची तैयार कर उन्हें योजनाओं का लाभ देने के लिए कवायद कर रहे हैं। डीएम सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को सरकार की योजना का लाभ दिलाया जाएगा और अपात्र व्यक्ति द्वारा लाभ लिए जाने पर उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

chat bot
आपका साथी