टायर फटने से ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, फैली मौरंग

जागरण संवाददाता औरैया सदर कोतवाली के इंडियन आयल तिराहा के पास टायर फट जाने से मंगल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 11:22 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 11:22 PM (IST)
टायर फटने से ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, फैली मौरंग
टायर फटने से ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, फैली मौरंग

जागरण संवाददाता, औरैया: सदर कोतवाली के इंडियन आयल तिराहा के पास टायर फट जाने से मंगलवार सुबह एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक लोहे की रेलिग तोड़ते हुए सड़क किनारे पलट गया। इसमें लदी मौरंग फैल गई। हादसे के पास पहुंचे राहगीरों व आसपास के दुकानदारों ने केबिन में फंसे चालक-क्लीनर को बाहर निकाला। इसके बाद उन्हें पास के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भेजा। पुलिस का कहना है कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। सड़क पर मौरंग फैलने से लोगों को काफी दिक्कत हुई।

फीरोजाबाद जिले के ग्राम नगला नोझर निवासी रवीश कुमार सोमवार देर रात ट्रक में मौरंग लादकर कालपी (जालौन) से शिकोहाबाद जा रहे थे। मंगलवार तड़के औरैया सीमा में हाईवे रोड इंडियन आयल तिराहा के पास ट्रक का पिछला एक टायर फट गया। जिस कारण ट्रक अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर तोड़ते हुए पलट गया। हादसा होते देख हाईवे किनारे ढाबा व दुकानदारों ने शोर मचाते हुए इर्दगिर्द से लोगों को बुलाया। हाईवे से निकल रहे कुछ ट्रक चालक भी एक किनारे रुक गए। उन्होंने ट्रक पलटने से केबिन में फंसे चालक व क्लीनर को बाहर निकाला। दोनों के सुरक्षित होने पर सभी ने राहत की सांस ली। चालक रवीश कुमार का कहना है कि उसका साथी ग्रीश कुमार भी हादसे में बाल-बाल बच गया। घटना की जानकारी ट्रक मालिक बृजेश कुमार सिंह को दी। हादसे में ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। बृजेश कुमार ने सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि डिवाइडर को तोड़ते हुए ट्रक पलट गया। घटना का असर सड़क यातायात पर नहीं पड़ा।

chat bot
आपका साथी