औरैया-बेला स्टेट हाईवे को फोरलेन करने का डीपीआर तैयार

संवाद सूत्र दिबियापुर जिले में विकास कार्य युद्ध स्तर पर है। औरैया-बेला स्टेट हाईवे को फोर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 11:34 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 11:34 PM (IST)
औरैया-बेला स्टेट हाईवे को फोरलेन करने का डीपीआर तैयार
औरैया-बेला स्टेट हाईवे को फोरलेन करने का डीपीआर तैयार

संवाद सूत्र, दिबियापुर: जिले में विकास कार्य युद्ध स्तर पर है। औरैया-बेला स्टेट हाईवे को फोरलेन करने का डीपीआर तैयार किया गया है। वहीं भाग्यनगर ब्लाक के बरमूपुर गांव के निकट करीब 244 करोड़ के अनुमानित लागत से बनाया जा रहा मेडिकल कालेज का सपना जल्द साकार होगा। कृषि राज्य मंत्री दिबियापुर विधायक लाखन सिंह राजपूत ने दीपावली से पहले इसके शिलान्यास की बात कही है। यह शुभ कार्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जा सकता है।

प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने कहा कि बिलरायां-पनवाड़ी राजमार्ग पर बेला से औरैया के बीच छूटे फोरलेन को पूरा कराने के साथ ही कंचौसी से बिझाई होते हुए असेनी तक बनने वाले बाईपास के लिए सहमति मिल गई है। यह निर्माण कार्य करीब 834 करोड़ रुपये से होना है। फोरलेन को लेकर डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट यानी डीपीआर तैयार कर ली गई है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अजीतमल में जल निकासी के लिए 14 करोड़ रुपये की लागत से नाला निर्माण कराया गया है। दिबियापुर में लगभग सात करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक बस स्टैंड का 80 फीसदी काम पूरा कराया जा चुका है।15 करोड़ 52 लाख रुपये की लागत से सौ शैया मेटरनिटी विग चिचौली का निर्माण शुरू हो गया है। इसके अलावा जिला न्यायालय भवन के लिए 74 करोड़ रुपये से जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है, जल्द भवन का निर्माण शुरू होगा। अछल्दा में बाईपास सहित रेलवे फ्लाईओवर का निर्माण प्रस्तावित है। रेलवे फाटक पर भी ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा कृषि राज्यमंत्री ने बताया कि ग्वारी गांव में फूड पार्क का प्रस्ताव मुख्यमंत्री के समक्ष रखा गया है।

chat bot
आपका साथी