मांगें पूरी न होने पर हड़ताल पर डाक्टर व संविदा कर्मी

जागरण टीम औरैया स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत संविदा कर्मी और चिकित्सक सात सूत्रीय मांगों को ल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 06:35 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 06:35 PM (IST)
मांगें पूरी न होने पर हड़ताल पर डाक्टर व संविदा कर्मी
मांगें पूरी न होने पर हड़ताल पर डाक्टर व संविदा कर्मी

जागरण टीम, औरैया: स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत संविदा कर्मी और चिकित्सक सात सूत्रीय मांगों को लेकर बुधवार को हड़ताल पर रहे। जिले के सभी संविदा कर्मचारियों ने अपने तैनाती स्थल पर धरना देकर नारेबाजी की। आकस्मिक सेवाओं के अलावा कार्य बाधित रहा। इसकी वजह से सौ व 50 शैया जिला अस्पताल सहित सभी केंद्रों पर मरीज-तीमारदार परेशान दिखे।

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ ने मिशन निदेशक के साथ चर्चा कर संविदा स्वास्थ्य कर्मियों को नियमित करने, वेतन विसंगति दूर करने, सातवें वेतन आयोग का लाभ दिलाने, जाब सुरक्षा सहित मांगें रखी थीं। इस पर सहमति नहीं बनी। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत संविदा कर्मियों ने बुधवार को आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार किया। जिलाध्यक्ष अजय कुमार पांडेय, महामंत्री डा. एसपी सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि निदेशक द्वारा लिखित आश्वासन न दिए जाने से वह लोग वार्ता को विफल मान रहे हैं। जब तक लिखित आश्वासन नहीं मिल जाता तब तक संगठन आवश्यक सेवाओं को छोड़कर कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। कर्मचारियों ने बिधूना, सहार, एरवाकटरा, अछल्दा, दिबियापुर, अयाना, अजीतमल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। अजीतमल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डा. ओमवीर सिंह, डा. दिलीप जोशी, डा. जितेंद्र गौतम, .रूबी सिंह, अभिषेक यादव आदि ने अधीक्षक डा. विमल कुमार को ज्ञापन सौंपा। अछल्दा में कर्मचारियों ने सरकार के विरोध में हंगामा कर नारेबाजी कर चिकित्साधीक्षक को ज्ञापन दिया। दिबियापुर में कर्मचारियों ने सीएचसी अधीक्षक डा. जितेंद्र यादव को ज्ञापन देकर समस्या बताई।

-------

यहां पड़ा ज्यादा असर

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित आयुष्मान स्वास्थ्य योजना टीकाकरण, मातृत्व स्वास्थ्य जननी सुरक्षा योजना, मातृत्व स्वास्थ्य जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु सुरक्षा, आशा कार्यक्रम बाल स्वास्थ्य, कोविड वैक्सीनेशन आदि प्रभावित हुए।

chat bot
आपका साथी