भुगतान में देरी पर डीएम ने पीसीयू व पीसीएफ जिला प्रभारी को लगाई फटकार

जागरण संवाददाता औरैया जनपद में 15 अक्टूबर से धान खरीद शुरू हो गई है। अब तक 43 फीसद खर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Dec 2020 06:01 PM (IST) Updated:Mon, 07 Dec 2020 06:01 PM (IST)
भुगतान में देरी पर डीएम ने पीसीयू व पीसीएफ जिला प्रभारी को लगाई फटकार
भुगतान में देरी पर डीएम ने पीसीयू व पीसीएफ जिला प्रभारी को लगाई फटकार

जागरण संवाददाता, औरैया : जनपद में 15 अक्टूबर से धान खरीद शुरू हो गई है। अब तक 43 फीसद खरीद भी की जा चुकी है, लेकिन कुछ केंद्र प्रभारी लापरवाही बरते रहे हैं। रविवार देर शाम डीएम ने कैंप कार्यालय में बैठक धान खरीद की समीक्षा की। दिबियापुर मंडी में कम खरीद होने पर नाराजगी जताई। साथ ही किसानों के भुगतान में देरी करने पर पीसीयू व पीसीएफ के अलावा नैफेड के जिला प्रभारी को फटकार लगाई। उन्होंने डिप्टी एआरएमओ को धान खरीद में लापरवाही न बरते जाने की चेतावनी दी।

कैंप कार्यालय में आयोजित हुई बैठक में डीएम अभिषेक सिंह सभी एजेंसी के जिला प्रभारी एवं जिला विपणन अधिकारी के साथ बैठक की और धान खरीद के बारे में जानकारी ली। दिबियापुर उप मंडी में धान खरीद की रफ्तार धीमी पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की और जल्द ही तेजी न लाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। वहीं पीसीयू के जिला प्रभारी रीतेश कुमार व पीसीएफ के जिला प्रभारी होरान सिंह को धान खरीद हो जाने के बाद किसानों का भुगतान देरी से किए जाने पर जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी सूरत में परेशान न किया जाए। अगर निर्धारित समय के अंदर भुगतान नहीं किया जाता है तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने डिप्टी एआरएमओ सुधांशु शेखर चौबे को निर्देश दिए कि कार्य के प्रति लापरवाही बरत रहे केंद्र प्रभारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।किसानों की शिकायतें लगातार मिल रहे हैं। उन्हें सुधार किया जाए।

chat bot
आपका साथी