जिला पंचायती राज विभाग को 4700 श्रमिकों को लाभ दिलाने का लक्ष्य

जागरण संवाददाता औरैया जनपद में मनरेगा ईंट-भट्ठों तथा अन्य निर्माण स्थलों पर कार्यरत पात्र

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 11:24 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 11:24 PM (IST)
जिला पंचायती राज विभाग को 4700 श्रमिकों को लाभ दिलाने का लक्ष्य
जिला पंचायती राज विभाग को 4700 श्रमिकों को लाभ दिलाने का लक्ष्य

जागरण संवाददाता, औरैया: जनपद में मनरेगा, ईंट-भट्ठों तथा अन्य निर्माण स्थलों पर कार्यरत पात्र निर्माण श्रमिकों का पंजीकरण कराए जाने के उद्देश्य से श्रम योगी महा अभियान की शुरूआत 20 जून से होने जा रही है। इसके तहत विकासखंड मुख्यालय पर प्रतिदिन कैंप लगाए जाएंगे। डीपीआरओ विभाग को 4700 श्रमिकों का पंजीकरण किए जाने का लक्ष्य दिया गया है। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। जनपद में 477 ग्राम पंचायतें हैं। 20 जून से श्रमिकों का पंजीकरण कराए जाने के लिए 'श्रम योगी' महा अभियान की शुरूआत होने जा रही है। विकासखंड स्तर पर जिम्मेदारों की ओर से कैंप लगाए जाएंगे। जिला पंचायती राज विभाग को प्रत्येक ग्राम पंचायत से सौ श्रमिकों को पंजीकरण किए जाने का लक्ष्य दिया गया है। कुल 4700 श्रमिकों को पंजीकरण कराया जाना है। हालांकि पंजीकरण कैंप लगने में एक सप्ताह शेष है, लेकिन तैयारियां अभी से ही शुरू कर दी गई है। जिला कंस्ट्रेटर दीपक की ओर से प्रतिदिन मॉनीटरिग की जा रही है। डीपीआरओ संदीप वर्मा ने बताया कि महा अभियान की शुरूआत होने से पहले सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएगी। डीएम सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि सदर विकासखंड में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी को नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि ऐसे सभी निर्माण श्रमिक जो 18 से 60 वर्ष आयु के हैं और उन्होंने पंजीकरण के समय पिछले 12 माह में 90 दिनों तक निर्माण श्रमिक के रूप में कार्य लिया हो। जन सेवा केंद्र और बोर्ड के पोर्टल पर आवेदन निर्धारित तिथि के अंदर भुगतान करने पर आवेदक का पंजीकरण तीन दिन के उपरांत स्वीकृत हो जाएगा। योजना के समय उसके आवेदन की पात्रता का परीक्षण किया जाएगा। कैंप में प्रधानमंत्री आवासों के लाभार्थियों को शत-प्रतिशत पंजीकरण कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी