जिलाधिकारी ने पारदर्शिता के लिए गठित की टीम

जागरण संवाददाता औरैया शासनादेश के तहत दिसंबर माह के पहले सप्ताह में अंत्योदय व पात्र गृह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 06:03 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 06:03 PM (IST)
जिलाधिकारी ने पारदर्शिता के लिए गठित की टीम
जिलाधिकारी ने पारदर्शिता के लिए गठित की टीम

जागरण संवाददाता, औरैया: शासनादेश के तहत दिसंबर माह के पहले सप्ताह में अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रधानमंत्री गरीब अन्य कल्याण योजना के तहत नमक, चने की दाल व खाद्य तेल का वितरण होना है। जिसको पारदर्शी बनाने के लिए डीएम ने एडीएम की अध्यक्षता में एक टीम गठित कर सामान की खरीददारी से लेकर वितरण कराने की योजना बनाई है। टीम के सदस्यों को यह निर्देश दिया गया है कि वितरण व्यवस्था में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

आपूर्ति विभाग की ओर से नवंबर माह का खाद्यान वितरण महीने की अंतिम तारीख से समाप्त हो रहा है। ऐसे में दिसंबर माह के लिए निश्शुल्क खाद्यान के अलावा नमक, चना की दाल व खाद्य तेल के वितरण का आदेश आ चुका है। भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ लिमिटेड (नेफेड) से अतिरिक्त वितरण किए जा रहे सामान की खरीददारी में पारदर्शिता लाने के लिए डीएम सुनील कुमार वर्मा ने एडीएम वित्त एवं राजस्व रेखा एस चौहान की अध्यक्षता में डीएसओ, डीएफएमओ व खाद्य सुरक्षा अधिकारी के अलावा नेफेड के अधिकारियों की टीम गठित की है। जिसमें सामान की थोक खरीददारी को लेकर दामों को पुख्ता रखने व उठान से लेकर वितरण तक पूरे मामले में पारदर्शिता बरतने के निर्देश दिए गए है। जिले की 617 उचित दर विक्रेताओं पर निगरानी रखने के लिए नोडल अधिकारी के तैनात रखने के निर्देश भी दिए गए है। जिला पूर्ति अधिकारी देवमणि मिश्रा ने बताया कि टीम के निर्देशन में जल्द खरीददारी का काम संपन्न कराया जाएगा। थोक खरीददारी को लेकर जारी हुए निर्देशों के तहत दाम निर्धारित किए जा रहे है।

chat bot
आपका साथी