जिला जज ने स्थलीय निरीक्षण कर परखी हकीकत

जागरण संवाददाता औरैया मुख्यालय के निकट जनपद न्यायालय व आवासीय परिसर स्थापना में गति लाने के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 11:46 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 11:46 PM (IST)
जिला जज ने स्थलीय निरीक्षण कर परखी हकीकत
जिला जज ने स्थलीय निरीक्षण कर परखी हकीकत

जागरण संवाददाता, औरैया: मुख्यालय के निकट जनपद न्यायालय व आवासीय परिसर स्थापना में गति लाने के लिए जनपद न्यायाधीश ने न्यायिक अधिकारियों व राजस्व टीम के साथ सोमवार को मौका मुआयना किया। तेज गति से कार्य कराए जाने में आ रही कठिनाइयों का समाधान करने के निर्देश दिए।

जनपद न्यायाधीश डा. दीपक स्वरूप सक्सेना ने करीब 20 वर्ष पूर्व मुख्यालय के निकट बनाए गए जिला जज आवास भवन का भी अवलोकन राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों के साथ किया। यह आवास खंडहर के रूप में परिवर्तित हो चुका है। जिला जजी व आवासीय परिसर की स्थापना ककोर मुख्यालय के निकट होनी है। वर्ष 2001 में न्यायिक जिला घोषित होने के बाद से सभी न्यायालय मुंसिफी परिसर में संकीर्ण जगह में संचालित हो रहे हैं। हालांकि, उच्च न्यायालय की पहल पर प्रदेश सरकार ने मुख्यालय के पास 50 एकड़ भूमि को जनपद न्यायालय के लिए अधिग्रहीत कर क्रय करने के लिए 67 करोड़ रुपये बजट भी उपलब्ध कराया था। फिर भी यह योजना काफी प्रयास के बाद भी मूर्तरूप नहीं ले सकी। अधिग्रहीत भूमि क्रय की गई, कुछ भूमि बैनामा होने से शेष रह गई। पिछले दिनों उच्च न्यायालय से इस दिशा में हो रहे प्रयासों की वास्तविकता जानने के लिए डीएम से आख्या मांगी गई है। इसी बात को लेकर न्यायिक व राजस्व टीम ने मौका मुआयना किया। जिला जज ने क्रय की गई भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए मौके पर मौजूद एडीएम से कहा। कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम के मैनेजर पीके श्रीवास्तव को रूपरेखा बनाने के निर्देश दिए। जिला जज के इस दौरे से एक बार फिर जिला जजी स्थापना कार्य में तेजी आने की संभावना बढ़ गई है। इस दौरान एडीजे राजेश चौधरी, सुनील सिंह, एसडीएम, कोर्ट मैनेजर विपिन कुमार सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी