संयुक्त जिला चिकित्सालय में शुरू हो गई कोरोना सैंपलिग

जागरण संवाददाता औरैया संयुक्त जिला चिकित्सालय में शनिवार को कोरोना की सैंपलिग शुरू हो

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 11:20 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 06:08 AM (IST)
संयुक्त जिला चिकित्सालय में शुरू हो गई कोरोना सैंपलिग
संयुक्त जिला चिकित्सालय में शुरू हो गई कोरोना सैंपलिग

जागरण संवाददाता, औरैया : संयुक्त जिला चिकित्सालय में शनिवार को कोरोना की सैंपलिग शुरू हो गई। अब कोई भी व्यक्ति अपनी जांच संयुक्त जिला चिकित्सालय (50 बेड) में करा सकता है। पहले दिन 15 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए।

जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. लाखन सिंह ने बताया कि अस्पताल में कोविड हेल्प डेस्क का गठन पहले ही किया जा चुका है। जहां पर स्क्रीनिंग, पल्स आक्सीमीटर से शरीर में आक्सीजन चेक की जा रही है। शनिवार को 59 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। ओपीडी में 130 लोगों ने दिखाया जिनको चिकित्सकों ने परामर्श देकर उपचारित किया। अभी तक जिला अस्पताल में थर्मल स्क्रीनिग कर जरूरी मरीजों को देखा जा रहा था। अब जो लोग बाहर से स्क्रीनिग कराने आ रहे हैं अब उनकी भी जांच की जाएगी।

chat bot
आपका साथी