15 जून अंतिम तिथि के बावजूद केंद्र प्रभारी व सचिव की मनमानी

जागरण टीम औरैया गेहूं क्रय केंद्रों पर किसानों ने सोमवार को हंगामा किया। उनका आरोप

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 11:33 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 11:33 PM (IST)
15 जून अंतिम तिथि के बावजूद केंद्र प्रभारी व सचिव की मनमानी
15 जून अंतिम तिथि के बावजूद केंद्र प्रभारी व सचिव की मनमानी

जागरण टीम, औरैया: गेहूं क्रय केंद्रों पर किसानों ने सोमवार को हंगामा किया। उनका आरोप है कि सरकार की ओर से 15 जून अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। बावजूद इसके केंद्र प्रभारी व सचिव मनमाने ढंग से कार्यवाही कर रहे हैं। दिबियापुर मंडी समिति स्थित सरकारी गेहूं क्रय केंद्र पर तीसरे दिन भी किसानों से गेहूं नहीं खरीदा गया। पीड़ित किसानों का कहना है कि शासन से वह शिकायत करेंगे। उनकी समस्या दूर न हुई तो वह धरना प्रदर्शन करेंगे। सरकारी की मंशा के तहत जिले में 71 क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद एक अप्रैल से शुरू हुई थी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की वजह से शुरुआती दौर में कार्य सुस्त रहा। जैसे-तैसे खरीद की रफ्तार बढ़ी। खेतों से गेहूं बोरियों में भरकर क्रय केंद्र पहुंच रहे किसानों से पहले जमकर गेहूं खरीदा गया। उनकी सहूलियत पर भी जोर रहा। लेकिन समय करीब होने पर सारी कवायद बदल गई। जिस कारण किसान अब परेशान हो रहे हैं। सोमवार को दिबियापुर मंडी समिति, सहायल, कंचौसी साधना

समिति पर गेहूं लेकर पहुंचे किसानों को वापस लौटने को कहा गया। जिस पर किसान भड़क गए और हंगामा किया। किसानों का आरोप है केंद्र पर पूरे दिन केंद्र प्रभारी नहीं आते। जबकि प्रभारी का कहना है कुछ गेहूं खरीद की गई है और मंगलवार के बाद खरीद बंद कर दी जाएगी। फीडिग कम हो पाने से गेहूं की खरीद नहीं हो पा रही है। दिबियापुर मंडी समिति स्थित क्रय केंद्र प्रभारी शैलेश ने बताया कि सुबह कुछ गेहूं की खरीद की गई थी। फीडिग के हिसाब से ही गेहूं की खरीद की जाती है।

chat bot
आपका साथी