अस्पताल में दंत रोग विशेषज्ञ तैनात, संसाधन नहीं

सुविधाएं जागरण संवाददाता औरैया 50 शैया जिला अस्पताल में दंत रोग विशेषज्ञ व सर्जन तैनात हैं। ल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Oct 2021 10:40 PM (IST) Updated:Sat, 02 Oct 2021 10:40 PM (IST)
अस्पताल में दंत रोग विशेषज्ञ तैनात, संसाधन नहीं
अस्पताल में दंत रोग विशेषज्ञ तैनात, संसाधन नहीं

सुविधाएं जागरण संवाददाता, औरैया: 50 शैया जिला अस्पताल में दंत रोग विशेषज्ञ व सर्जन तैनात हैं। लेकिन, अस्पताल में इलाज से संबंधित उपकरण उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में मरीजों को सिर्फ सलाह व प्राथमिक उपचार के बाद कुछ हासिल नहीं हो रहा है। रेफर होकर मरीज निजी चिकित्सालय व गैर जनपद में उपचार कराने को मजबूर हैं। रोजाना ओपीडी में पचास से 70 मरीज दंत रोग से संबंधित पहुंच रहे हैं। जिला चिकित्सालय में मरीजों को बेहतर सुविधा मिले इसके लिए स्वास्थ्य निदेशालय व शासन बेहद सक्रिय होते हैं। लेकिन,स्थानीय स्तर पर की जा रही उदासीनता के कारण लोगों को दिक्कतें होती हैं।

जिला चिकित्सालय ओपीडी में दांतों के संबंधित विभिन्न बीमारियों के मरीज रोजाना पहुंचते हैं। करीब 50-70 मरीजों को रोजाना चिकित्सीय सलाह व प्राथमिक उपचार दिया जाता है। लेकिन उपकरणों के अभाव में मरीजों को जरूरी उपचार नही मिल पाता है। दंत रोग विशेषज्ञ डा. निधि गुप्ता का कहना है कि दांतों की साफ सफाई व जांच के लिए कानपुर व सैफई जाने की सलाह दी जाती है। जबकि दांतों की सफाई गंभीर बीमारियों से बचाने का प्राथमिक उपचार है। उन्होंने कई गंभीर रोग ठीक भी किए हैं। बिना उपकरण के वह मजबूर हैं। कई बार उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया। सत्तेश्वर निवासी दुर्गेश का एक दांत खराब होकर टूट गया था। वह दिखाने पहुंची तो एक्सरे की सलाह दी गई। एक्सरे भी निजी लैब में जाकर कराना पड़ा। भीकमपुर निवासी अभिषेक को मसूड़े में जख्म होने पर इलाज के लिए कानपुर जाना पड़ा। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. प्रमोद कटियार ने बताया कि जल्द संसाधनों की उपलब्धता होगी। डिमांड पत्र स्वास्थ्य निदेशालय को भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी